नीमच। पुलिस मुख्यालय द्वारा संपत्ती संबंधी अपराधों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश और एसडीओपी संजीव मुले के निर्दशन में निरीक्षक केएल दांगी के नेतृत्व में अधिक से अधिक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. इसी कड़ी में मनासा थाना क्षेत्र के उंचेड गांव में पिछले दिनों नकबजनी और घुमटी चोरी की घटना हुई थी, जिसमें 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसडीओपी संजीव मुले ने बताया कि विगत दिनों उंचेड में नकबजनी और घुमटी चोरी की वारदात का अंजाम दिया गया था, जिसके तहत कार्रवाई करते हुए कन्हैयालाल बावरी, सोनु बावरी और पवन बावरी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके कब्जे से चोरी किए गए मशरुका लहसुन, असगंध (अश्वगंधा), इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा, सिगरेट के पैकेट सहित किराने का सामान जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी केएल दांगी, प्रधान आरक्षक रमेश मोरी, प्रधान आरक्षक राजकुमार यादव, प्रधान आरक्षक डालचंद बौरासी, आरक्षक श्याम सिंह देवड़ा, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह, आरक्षक नरेंद्र मालवीय, आरक्षक प्रविण जोशी, आरक्षक पंकज राठोर, आरक्षक देवेंद्र गुर्जर, आरक्षक मनोहर भाटी, आरक्षक प्रदीप तिवारी, आरक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षक राकेश मीणा, आरक्षक तेज सिंह, ने सराहनीय काम किया.