नीमच। जिले के अरनिया चंद्रावत गांव में एक युवती की उसके ससुराल के छत में लाश मिली थी. मृतका के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, साथ ही कहा है कि, दहेज की पूर्ति नहीं होने पर युवती का गला घोंटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने फरार आरोपी पति अर्जुन बंजारा को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
मृतका की शादी एक साल पहले अर्जुन के साथ हुई थी, गौना तीन माह पहले ही किया गया था. लड़की पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांग की पूर्ति नहीं होने के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं घटना दिनांक से सभी आरोपी फरार थे. जिनमें से मुख्य आरोपी अर्जुन बंजारा को गांव से गिरफ्तार किया गया है. जिसको न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है.