ETV Bharat / state

शिक्षक के ट्रांसफर का छात्रों ने किया विरोध, स्कूल में जड़ा ताला - Neemuch News

जिले के कोटड़ी गांव के छात्रों ने शिक्षक हरिशंकर चौहान के ट्रांसफर के विरोध में प्रदर्शन किया. छात्रों ने बताया कि यदि सर का ट्रांसफर नहीं रुका तो स्कूल व आगामी परीक्षा का बहिष्कार करेंगे

Student protests
शिक्षक का ट्रांसफर, छात्रों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 4:06 PM IST

नीमच। जिले के कोटड़ी गांव के छात्रों ने शिक्षक हरिशंकर चौहान के ट्रांसफर के विरोध में प्रदर्शन किया. छात्रों ने बताया कि अगर सर का ट्रांसफर नहीं रुका तो स्कूल और आगामी परीक्षा का बहिष्कार करेंगे. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया और सड़क जाम कर दिया. दरअसल कोटड़ी इस्तमुरार स्कूल में पदस्थ शिक्षक हरिशंकर चौहान का तबादला कोटड़ी से कोज्या कर दिया.

शिक्षक का ट्रांसफर, छात्रों का प्रदर्शन

स्कूल में जड़ा ताला, सड़क किया जाम
छात्रों का कहना है कि शिक्षक के जाने से उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी. अगर चौहान सर का ट्रांसफर नहीं रुकवाया गया तो हम आने वाली परीक्षा में नहीं बैठेंगे. छात्रों ने स्कूल में तालाबंदी कर गेट पर धरना प्रदर्शन किया. जब कोई प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान नहीं गया तो छात्रों ने एबीवीपी के साथ मिलकर नीमच-जीरन रोड जाम कर दिया, जिससे 3 घंटे यातायात प्रभावित रहा.

जीरन तहसीलदार मुकेश बामनिया और स्कूल प्राचार्य बीएल झावरिया ने छात्रों के आक्रोश को शांत करवाया. छात्रों ने जीरन तहसीलदार मुकेश बामनिया को ज्ञापन सौंपा और जल्द ही चौहान सर का ट्रांसफर रुकवाने की बात कही.

नीमच। जिले के कोटड़ी गांव के छात्रों ने शिक्षक हरिशंकर चौहान के ट्रांसफर के विरोध में प्रदर्शन किया. छात्रों ने बताया कि अगर सर का ट्रांसफर नहीं रुका तो स्कूल और आगामी परीक्षा का बहिष्कार करेंगे. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया और सड़क जाम कर दिया. दरअसल कोटड़ी इस्तमुरार स्कूल में पदस्थ शिक्षक हरिशंकर चौहान का तबादला कोटड़ी से कोज्या कर दिया.

शिक्षक का ट्रांसफर, छात्रों का प्रदर्शन

स्कूल में जड़ा ताला, सड़क किया जाम
छात्रों का कहना है कि शिक्षक के जाने से उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी. अगर चौहान सर का ट्रांसफर नहीं रुकवाया गया तो हम आने वाली परीक्षा में नहीं बैठेंगे. छात्रों ने स्कूल में तालाबंदी कर गेट पर धरना प्रदर्शन किया. जब कोई प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान नहीं गया तो छात्रों ने एबीवीपी के साथ मिलकर नीमच-जीरन रोड जाम कर दिया, जिससे 3 घंटे यातायात प्रभावित रहा.

जीरन तहसीलदार मुकेश बामनिया और स्कूल प्राचार्य बीएल झावरिया ने छात्रों के आक्रोश को शांत करवाया. छात्रों ने जीरन तहसीलदार मुकेश बामनिया को ज्ञापन सौंपा और जल्द ही चौहान सर का ट्रांसफर रुकवाने की बात कही.

Intro:आगामी परीक्षा का बहिष्कार किया, कहा ट्रांसफर नहीं रुका तो नहीं देंगे परीक्षा
नीमच। समीपस्त गांव कोटड़ी इस्तमुरार शाउमावी के विद्याथियों ने शिक्षक के स्थान्तरण के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही विद्यार्थियों ने बताया कि स्थान्तरण नहीं रुका तो स्कूल व आगामी परीक्षा का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सड़क जामकर स्कूल गेट पर ताला लगा दिया।Body:दरअसल कोटड़ी इस्तमुरार स्कूल में पदस्थ शिक्षक हरिशंकर चौहान का तबादला अन्यत्र कर किया था। इससे विद्यार्थी नाराज़ हो गए और तबादले का विरोध करते हुए तबादले को राजनीति षड्यंत्र बताया।
शिक्षक का तबादला कोटड़ी से सिंगोली के समीप गाँव कोज्या कर दिया हैं। इस कारण छात्रो की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं तथा परीक्षा नज़दीक आ गई है।
छात्रो ने कहा कि अगर हरिशंकर चौहान सर का ट्रांसफर रुकवाया नही गया तो हम आने वाली परीक्षा का बहिष्कार करेंगे और 9वी से 12 वी तक के कोई भी छात्र परीक्षा में नहीं बैठेगा। सर्वप्रथम छात्रो ने स्कूल की तालाबंदी की तथा गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इतना करने पर किसी प्रसाशनिक अधिकारी का ध्यान नही गया तो छात्रों ने एबीवीपी के साथ मिलकर मेन रोड़ जामकर दिया। छात्रो ने सुबह 10 बजे आंदोलन शुरू किया, जो तकरीबन 3 घण्टे से चला। करीब 2 घण्टे से नीमच-जीरन आवागमन बंद रहा। आंदोलन के दौरान एमरजेंसी एम्बुलेंस को छात्रो ने जगह देकर जाने दिया।
Conclusion:आंदोलन में छात्रों के समझाइश के लिए जीरन तहसीलदार मुकेश बामनिया, स्कूल प्राचार्य बीएल झावरिया ने आकर छात्रों के आक्रोश को शांत करवाया। तत्काल बीएल झावरिया ने जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चाकर जीरन कन्या स्कूल में पदस्थ शिक्षक शालिगराम मालवीय का कोटड़ी स्कूल में स्तान्तरण करवाया। उसके बाद भी छात्रों की मांग रही कि हमे तो चौहान सर ही चाहिए। जिसको लेकर उक्त आयोग के नाम छात्रों ने जीरन तहसीलदार मुकेश बामनिया को ज्ञापन सौपा व मांग की कि जल्द से जल्द चौहान सर का ट्रांसफर रुकवाया जाए। अन्यथा हम आने वाली परीक्षा का बहिष्कार करेगे व एक भी छात्र परीक्षा देने नही जायेगे।

01. बाइट- मुकेश बामनिया, तहसीलदार, जीरन।
02. बीएल, झावरिया, स्कूल प्राचार्य जीरन।
03. अंकित बैरागी, छात्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.