नीमच। प्रदेश में आए दिन महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के लिये प्रदेश भर में जन जागरुकता अभियान "सम्मान" की शुरुआत की जा रही है. इस अभियान का शुभारम्भ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. अभियान की रुपरेखा तैयार करने के लिए सिंगोली पुलिस थाने में शनिवार को एसडीओपी रवींद्र बोयट ने शिक्षकों के साथ बैठक की. जिसमें महिला एवं बाल अपराधों की रोकथाम के लिए शुरू होने वाले प्रदेश स्तरीय जन जागरूकता अभियान को लेकर चर्चा की गई.
शिक्षकों और अधीनस्थ अधिकारियों की हुई बैठक
अभियान की शुरुआत होने से पूर्व जिले के सभी थानों पर शिक्षकों और अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की गई. इस सिलसिले में सिंगोली थाने पर भी बैठक हुई. जिसमें एसडीओपी रविन्द्र बोयट तहसीलदार दीपक पाण्डे, थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद, कॉलेज प्राचार्य सोनिया गोसर, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र जोशी, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य रामलाल सांगितला सहित अन्य विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे.