नीमच। मनासा रामपुरा रोड पर कुकड़ेश्वर के पास ट्रक और टवेरा की आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई. घटना में स्कूटी चालक महिला की मौत हो गई, जबकि छह सवारियां घायल हो गईं. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि भिड़ंत होने का कारण स्कूटी चालक महिला की मौत हो गई. यह टक्कर महिला को बचाने के दौरान हुई. घटना में छह लोगों को गंभीर चोटे आईं हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल मनासा तहसील से तीन किलोमीटर दूर ग्राम अल्हेड के रहने वाले है.
घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते हुए 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार कि मिली सूचना के आधार पर दो राजस्थान के तस्कर अफीम डोडाचूरा लेकर जाने वाले हैं, जिसके बाद मंगलवार को देर शाम दो आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.