नीमच। मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा रामपुरा पहुंचे, जहां उनके साथ कलेक्टर जीतेंद्र सिंह राजे सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी थे. सचिव और कलेक्टर ने रामपुरा नगर की रिंगवाल का निरीक्षण किया, जहां सचिव डीपी आहूजा ने रिंगवाल की दीवारों और विभिन्न कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही विभाग के अधिकारियों से बारिश के दौरान नगर के हालात के बारे में विस्तृत चर्चा की.
गत वर्ष बारिश से लोगों को हुई थी परेशानी
चर्चा के बाद प्रमुख सचिव जल संसाधन विभाग के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सप्लाई जनरेटर को देखा. उन्होंने बताया कि पिछले साल बारिश के दौरान रामपुरा नगर के हालात काफी बिगड़ गए थे. रिंगवाल टूटने से नगर आधा जलमग्न हो गया था, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस वर्ष ऐसे हालात निर्मित ना हो, इसके लिए शासन और जल संसाधन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.
लगातार हो रही व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग
गत वर्ष जो भयानक आपदा नगर में आई थी, उसको देखते हुए जल संसाधन विभाग ने बारिश के दौरान जलस्तर बढ़ने की अवस्था में उसे कम करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. अब अगर 10 दिनों तक भी लगातार बारिश हो तो भी नगर पानी से नहीं भर पाएगा.
व्यवस्थाओं को लेकर पूरी मॉनिटरिंग की जा चुकी है. नगर की जनता को किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता अब नहीं है. बारिश के दौरान हर 15 दिनों में गांधीसागर के जल स्तर का निरीक्षण किया जाएगा, जिसके तहत सचिव डीपी आहूजा अधिकारियों के साथ गांधीसागर डैम का जायजा लेने भी पहुंचे.