नीमच। सिटी पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा करते हुए दो महिला सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
नीमच सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि जिले के जैतपुरा हाईवे पर कुछ महिलाओं के देह व्यापार में लिप्त होने की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो महिला और 4 युवकों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, ताकि गिरोह के जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा सकें.