नीमच। पूरे देश में जहां वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है वहीं इस दौरान भी हत्या के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने जिले में हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को तलवार सहित गिरफ्तार किया है, जहां पिछले दिनों मिट्टी निकालने के विवाद में दो गांव के लोगों के बीच आपसी विवाद हो गया था, जिसमें किरपुरिया में छगन लाल पिता गोमा बंजारा के बीच में नाले में से रेत के बंटवारे को लेकर के झगड़ा हुआ था.
जिसमें छगन लाल बंजारा के ऊपर आरोपियों ने तलवार ,कुल्हाड़ी व पत्थर से दुसरे पक्ष के लोग विष्णु बंजारा, बलराम बंजारा , विनोद बंजारा, व मांगी लाल बंजारा ने एक साथ होकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया था. वहीं इस घटना को गंभीरता से लेकर के पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया था और उन पर कठोर कार्रवाई की जा रही है.
वहीं कार्रवाई करते हुए मनासा पुलिस ने दो आरोपियों को तलवार सहित गिरफ्तार किया गया है, जहां घटना के मुख्य आरोपी विष्णु बंजारा व बलराम पिता बंजारा को गिरफ्तार कर दोनों ही आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा. अब देखना होगी की कोर्ट उनको क्या सजा सुनाती है.