नीमच। पुलिस मुख्यालय द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक नीमच मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश और एसडीओपी मनासा संजीव मुले के निर्देशन में निरीक्षक केएल दांगी ने वाहन चोरी में लिप्त 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार है. साथ ही 8 वाहन जब्त भी किए हैं.
संजीव मुले ने बताया कि पिछले दिनों नगर में वाहन चोरी की वारदातें हुई थी. जिसके तहत अभियान चलाकर चोरी किये गये वाहन को पकड़ने के लिए कार्रवाई की गई. कार्रवाई में मनासा नगर से चोरी की गई 4 मोटर साइकिल सहित कुकडेश्वर रामपुरा क्षेत्र से चोरी किए गए वाहन और चोरी में प्रयुक्त वाहन सहित कुल 8 वाहन जब्त किए गए हैं. आरोपी प्रह्लाद निवासी हाडी पिपल्या और मनोहर निवासी जुना मालाहैडा को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में जिले में कई चोरियों का खुलासा किया है.