नीमच। जिले के मालखेड़ा चौराहे पर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. शहर के चर्चित चौराहे मालखेड़ा फंटे पर अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है.
जानकारी अनुसार समेल मीणा निवासी अमर सिंह पिता गुलाबचंद रावत बाइक से जीरन अपने रिश्तेदार से मिलने गया था. वापस लौटते समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया. जिससे अमर सिंह उम्र 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भोपतपुरा निवासी हीरालाल गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया है.
पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. इस चौराहे पर दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है. यातायात विभाग भी इस चौराहे के प्रति उदासीन है और इस तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है.