नीमच। केरल, गुजरात, महाराष्ट्र में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान 'तौकते' का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. तौकते की वजह से सोमवार को को राजस्थान की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के नीचम में मौसम का मिजाज बदल गया. करीब एक घंटे तक शहर में तेज हवाओं के साथ बारिश होती रही. इसके अलावा जिले के मनासा, जावद समेत अन्य इलाकों में भी सुबह से रुक-रुक कर बारिश हुई.
दिनभर छाए रहे, शाम को बरसे बादल
नीमच के ऊपर में सोमवार सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल दिया था इसके बाद शाम होते-होते तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर भी शुरू हो गया. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन नीचम शहर की कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली. तेज हवाओं के कारण बिजली गुल होने से शहर वासियों को परेशानी की भी सामना करना पड़ा.
बिजली गुल होने से परेशानी
तेज हवाओं के कारण नीचम शहर में कई स्थानों पर विद्युत लाइन और पोल के क्षतिग्रस्त होने की खबर है. जिसकी वजह से शहर और आसपास के गांवों में ब्लैकआउट की स्थिति बन गई. लगातार कई घंटों तक बिजली सप्लाई शुरू नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कोविड के कारण बड़ी संख्या में कर्मचारी छुट्टी पर हैं. ऐसे में बचे हुए कर्मचारी बिजली के सुधार कार्य में लगे हुए हैं. ज्यादातर क्षेत्रो में सप्लाई शुरू की जा चुकी है, अन्य क्षेत्रों में जल्द बिजली सप्लाई शुरू करने का काम किया जा रहा है.