ETV Bharat / state

Neemuch Unique Protest नीमच में कचरे के ढेर पर बैठे पार्षद, जानिये क्या है पूरा मामला - Neemuch latest news

देश में स्वच्छता के नाम पर हर साल साफ सफाई के लिए करोड़ो रूपये खर्च किए जा रहे हैं. मगर धरातल पर हालत खराब है. शहर के अधिकांश वार्डों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा है, ऐसे में एक पीड़ित निर्दलीय पार्षद ने गंदगी को लेकर अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया, वे स्वयं कचरे के ढेर में बैठ गए.

The situation of filth in Neemuch
नीमच में कचरे के ढेर पर बैठे पार्षद
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 10:58 PM IST

नीमच। नगर में एक निर्दलीय पार्षद ने गंदगी को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया, पार्षद कचरे के ढेर पर जा बैठे और नारेबाजी की. जनता ने वार्ड नंबर 31 से पार्षद के रूप में राजेश लालवानी को चुना, निर्वाचन के बाद वार्ड में अस्थाई कचरा पाइंट के कारण बदबू एवं गंदगी की समस्या उन्होंने नपा अधिकारियों को बताई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जन समस्या हल करने के लिए विरोध स्वरूप पार्षद लालवानी बुधवार को कचरे के ढेर पर जा बैठे और नारेबाजी की.

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई: पार्षद लालवानी ने बताया कि ''उनके वार्ड नंबर 31 टीआईटी कॉलोनी में एक कचरा पॉइंट बना रखा है, जहां पूरी कॉलोनी का कचरा एकत्रित होता है और हवा के साथ कचरा कॉलोनी में फैलता है और बदबू भी आती है. जिसकी शिकायत उनके द्वारा कई बार नगर पालिका में की गई, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते उन्हें मजबूरन कचरे के ढेर पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा''.

नपा सभापति ने दी सफाई: इस मामले में नगर पालिका सभापति धर्मेश पुरोहित ने बताया कि ''वार्ड नंबर 31 सीआईटी कॉलोनी में अस्थाई रूप से कचरा पॉइंट बना हुआ है, जैसे ही कोई उचित स्थान मिल जाएगा तो उक्त पॉइंट को हटाकर अन्यत्र कचरा पॉइंट बनाया जाएगा. जिससे क्षेत्रवासियों को आ रही समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा''. इस संबंध में वार्डवासियों का भी कहना था कि ''नगरपालिका द्वारा यह कचरा पॉइंट बनाया गया है, इससे क्षेत्रवासी परेशान हैं, यहां काफी गंदगी फैली हुई है, घरों में बदबू भी आती है. इस समस्या का कोई स्थाई हल नगरपालिका द्वारा अब तक नहीं निकाला गया है''.

नीमच। नगर में एक निर्दलीय पार्षद ने गंदगी को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया, पार्षद कचरे के ढेर पर जा बैठे और नारेबाजी की. जनता ने वार्ड नंबर 31 से पार्षद के रूप में राजेश लालवानी को चुना, निर्वाचन के बाद वार्ड में अस्थाई कचरा पाइंट के कारण बदबू एवं गंदगी की समस्या उन्होंने नपा अधिकारियों को बताई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जन समस्या हल करने के लिए विरोध स्वरूप पार्षद लालवानी बुधवार को कचरे के ढेर पर जा बैठे और नारेबाजी की.

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई: पार्षद लालवानी ने बताया कि ''उनके वार्ड नंबर 31 टीआईटी कॉलोनी में एक कचरा पॉइंट बना रखा है, जहां पूरी कॉलोनी का कचरा एकत्रित होता है और हवा के साथ कचरा कॉलोनी में फैलता है और बदबू भी आती है. जिसकी शिकायत उनके द्वारा कई बार नगर पालिका में की गई, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते उन्हें मजबूरन कचरे के ढेर पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा''.

नपा सभापति ने दी सफाई: इस मामले में नगर पालिका सभापति धर्मेश पुरोहित ने बताया कि ''वार्ड नंबर 31 सीआईटी कॉलोनी में अस्थाई रूप से कचरा पॉइंट बना हुआ है, जैसे ही कोई उचित स्थान मिल जाएगा तो उक्त पॉइंट को हटाकर अन्यत्र कचरा पॉइंट बनाया जाएगा. जिससे क्षेत्रवासियों को आ रही समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा''. इस संबंध में वार्डवासियों का भी कहना था कि ''नगरपालिका द्वारा यह कचरा पॉइंट बनाया गया है, इससे क्षेत्रवासी परेशान हैं, यहां काफी गंदगी फैली हुई है, घरों में बदबू भी आती है. इस समस्या का कोई स्थाई हल नगरपालिका द्वारा अब तक नहीं निकाला गया है''.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.