नीमच। नगर में एक निर्दलीय पार्षद ने गंदगी को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया, पार्षद कचरे के ढेर पर जा बैठे और नारेबाजी की. जनता ने वार्ड नंबर 31 से पार्षद के रूप में राजेश लालवानी को चुना, निर्वाचन के बाद वार्ड में अस्थाई कचरा पाइंट के कारण बदबू एवं गंदगी की समस्या उन्होंने नपा अधिकारियों को बताई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जन समस्या हल करने के लिए विरोध स्वरूप पार्षद लालवानी बुधवार को कचरे के ढेर पर जा बैठे और नारेबाजी की.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई: पार्षद लालवानी ने बताया कि ''उनके वार्ड नंबर 31 टीआईटी कॉलोनी में एक कचरा पॉइंट बना रखा है, जहां पूरी कॉलोनी का कचरा एकत्रित होता है और हवा के साथ कचरा कॉलोनी में फैलता है और बदबू भी आती है. जिसकी शिकायत उनके द्वारा कई बार नगर पालिका में की गई, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते उन्हें मजबूरन कचरे के ढेर पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा''.
नपा सभापति ने दी सफाई: इस मामले में नगर पालिका सभापति धर्मेश पुरोहित ने बताया कि ''वार्ड नंबर 31 सीआईटी कॉलोनी में अस्थाई रूप से कचरा पॉइंट बना हुआ है, जैसे ही कोई उचित स्थान मिल जाएगा तो उक्त पॉइंट को हटाकर अन्यत्र कचरा पॉइंट बनाया जाएगा. जिससे क्षेत्रवासियों को आ रही समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा''. इस संबंध में वार्डवासियों का भी कहना था कि ''नगरपालिका द्वारा यह कचरा पॉइंट बनाया गया है, इससे क्षेत्रवासी परेशान हैं, यहां काफी गंदगी फैली हुई है, घरों में बदबू भी आती है. इस समस्या का कोई स्थाई हल नगरपालिका द्वारा अब तक नहीं निकाला गया है''.