नीमच। मंदसौर में कोरोना संक्रमण दस्तक दे चुका है, जिसके बाद मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. ऐसे में नीमच प्रशासन भी पूरी तरह से सख्त हो गया है और दो दिन के लिए टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं, वहीं सड़कों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है ताकि संक्रमण का खतरा न हो.
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने 17 से 19 अप्रैल तक लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. सिर्फ एमरजेंसी वस्तुएं जैसे पेट्रोल, दूध, मेडिकल की दुकानें ही खुलेंगी. कोई भी बेवजह घूमता दिखा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नगर पालिका भी संक्रमण को रोकने के लिए सड़कों, डिवाइडर, हाथ ठेला, गुमतियों, सड़कों पर खड़े वाहनों को सैनिटाइज कर रही है. एसपी मनोज कुमार राय ने लोगों से अपील की है कि वह सब लॉकडाउन का पालन करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.