नीमच। जिले में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है. एक वर्ग विशेष एक युवक ने पहले धर्म बदल कर युवती से शादी की. जिसका खुलासा होने पर युवती पर धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा. मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी ने पूर्व में एक और पत्नी को भी रखा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 498 323 294 506 मध्यप्रदेश धार में संत अधिनियम 2021 की धारा 3,5 के तहत प्रकरण दर्ज किया
3 बार कराया महिला का गर्भपात- शहर में मुस्लिम युवक ने खुद को तलाकशुदा बताकर हिंदू युवती से निकाह किया था. बाद में युवक पत्नी पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने लगा. निकाह के दो महीने बाद युवती को युवक के शादीशुदा होने का पता चला तो पूछने पर वह मारपीट करने लगा. 3 बार गर्भपात तक कराया, जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. युवक की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों से मदद मांगी. इसके बाद SP से मुलाकात कर पूरी कहानी बयां की. महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
गुमराह कर किया था निकाह- शहर के कैंट क्षेत्र में रहने वाली 24 साल की पीड़िता ने बताया- वह ब्यूटी पार्लर का काम करती है. 2018 में मेरी मुलाकात अशरफ 34 निवासी बालाजी रोड बघाना से हुई थी. उसने खुद को तलाकशुदा बताया था. 20 जून 2021 को वो उसे महावीर नगर स्थित एक घर पर ले गया. जहां उसने कुछ कागज पर साइन करवाए. इसके बाद उसने बोला कि दोनों का निकाह हो गया है. दो महीने बाद युवती को पता चला कि अशरफ की पत्नी उसी के साथ रह रही है. उसका तलाक नहीं हुआ था. गुमराह करके उसने कागज पर साइन करवाए थे. इसके बाद तो अशरफ धर्म बदलवाने के लिए दबाव डालने लगा.
विहिप नेता से मांगी मदद-युवती ने बताया कि उसका पति नशे में आकर मारपीट करता था. 2-3 बार गर्भपात भी करवाया. धर्म नहीं बदलने पर उसने छोड़ दिया. विहिप की मदद से पीड़िता ने केस कराया. विहिप के जिला मंत्री लक्ष्मण राठौर ने कहा कि पीड़िता ने पदाधिकारियों को आकर अपनी परेशानी बताते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई थी. वहीं एसपी सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि युवती शिकायत लेकर आई थी. महिला थाने को कार्रवाई के लिए कहा गया है. महिला थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द उसे गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा.(Neemuch News,muslim man married hindu woman )