ETV Bharat / state

नीमच को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के कवायद, जनता से मांगा फीडबैक - Clean India Movement

नीमच में नगर पालिका ने शहर के स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए सिटीजन इंगेजमेंट व सिटीजन फीडबैक के संबंध में चर्चा और सुझाव कार्यक्रम का आयोजन किया.

Neemuch
नीमच
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 8:35 PM IST

नीमच। शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए नीमच नगर पालिका ने तैयारी शुरू कर दी है और शहर को नंबर वन बनाने के लिए अब आम जनता से सुझाव व फीडबैक मांग रही है. रविवार को नीमच में नगर पालिका के द्वारा एक आयोजन किया गया, जिसमें आम जनता के द्वारा सुझाव रखे गए. जिसमें सबसे बड़ी समस्या सीवर लाइन की सामने आई. जिसके कारण शहर में गंदगी फैल रही है. लोगों ने कहा कि सीवर लाइन फेल हो चुकी है जिसके कारण शहर में जगह-जगह गंदगी फैलती जा रही है.

स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत सिटीजन इंगेजमेंट व सिटीजन फीडबैक के संबंध में चर्चा और सुझाव कार्यक्रम स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छता अभियान में नंबर वन लाना है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद नगरपालिका अधिकारी सीपी राय ने कहा कि 'सिटीजन इंगेजमेंट का अर्थ है आपकी भागीदारी सब पर भारी.' उन्होंने नागरिकों को जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु लोगों से शहर में गंदगी मिलने की शिकायत दर्ज कराने को कहा, जिसका निराकरण 12 घंटे के अंदर करन की बात भी कही.

शहर का सीवरेज सिस्टम फेल

अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों और बुद्धिजीवी नागरिकों ने भी अपने विचार समस्याएं व सुझाव इस मंच के माध्यम से रखे जिसके अनुसार उनका कहना था कि शहर में जो सीवरेज प्रोजेक्ट है उसमें कई खामियां है. वह पात्रा पर काम नहीं कर रहा है इसकी वजह से बारिश का पानी उस पाइप लाइन से होकर इस के घरों में घुस रहा है. पहले जो नाली व्यवस्था थी बहुत अच्छी थी. नालियों के माध्यम से पानी का निकास बराबर होता था समय से उनकी सफाई होती थी, मगर शहर में सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट पूरी तरह फेल हो चुका है.

कुछ लोगों ने शिकायत की कि कचरा गाड़ियां नियमित रूप से नहीं आता है. वहीं लोगों ने गर्मियों के सीजन में महेंद्रगढ़ शहर में जल प्रदाय के संबंध में भी सवाल उठाए, जिस पर सीएमओ ने कहा कि शहर में नियमित रूप में जल वितरण की व्यवस्था की जाएगी.

नीमच। शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए नीमच नगर पालिका ने तैयारी शुरू कर दी है और शहर को नंबर वन बनाने के लिए अब आम जनता से सुझाव व फीडबैक मांग रही है. रविवार को नीमच में नगर पालिका के द्वारा एक आयोजन किया गया, जिसमें आम जनता के द्वारा सुझाव रखे गए. जिसमें सबसे बड़ी समस्या सीवर लाइन की सामने आई. जिसके कारण शहर में गंदगी फैल रही है. लोगों ने कहा कि सीवर लाइन फेल हो चुकी है जिसके कारण शहर में जगह-जगह गंदगी फैलती जा रही है.

स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत सिटीजन इंगेजमेंट व सिटीजन फीडबैक के संबंध में चर्चा और सुझाव कार्यक्रम स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छता अभियान में नंबर वन लाना है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद नगरपालिका अधिकारी सीपी राय ने कहा कि 'सिटीजन इंगेजमेंट का अर्थ है आपकी भागीदारी सब पर भारी.' उन्होंने नागरिकों को जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु लोगों से शहर में गंदगी मिलने की शिकायत दर्ज कराने को कहा, जिसका निराकरण 12 घंटे के अंदर करन की बात भी कही.

शहर का सीवरेज सिस्टम फेल

अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों और बुद्धिजीवी नागरिकों ने भी अपने विचार समस्याएं व सुझाव इस मंच के माध्यम से रखे जिसके अनुसार उनका कहना था कि शहर में जो सीवरेज प्रोजेक्ट है उसमें कई खामियां है. वह पात्रा पर काम नहीं कर रहा है इसकी वजह से बारिश का पानी उस पाइप लाइन से होकर इस के घरों में घुस रहा है. पहले जो नाली व्यवस्था थी बहुत अच्छी थी. नालियों के माध्यम से पानी का निकास बराबर होता था समय से उनकी सफाई होती थी, मगर शहर में सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट पूरी तरह फेल हो चुका है.

कुछ लोगों ने शिकायत की कि कचरा गाड़ियां नियमित रूप से नहीं आता है. वहीं लोगों ने गर्मियों के सीजन में महेंद्रगढ़ शहर में जल प्रदाय के संबंध में भी सवाल उठाए, जिस पर सीएमओ ने कहा कि शहर में नियमित रूप में जल वितरण की व्यवस्था की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.