ETV Bharat / state

Neemuch Election 2022: कौन जीतेगा-कौन हारेगा, किसके सर सजेगा ताज, जिले के 212 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला आज - नीमच नगर पालिका मतगणना

मतदान के बाद 11 दिनों तक लंबे इंतजार के बाद आखिर वह घड़ी आ ही गई है जब चुनाव में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. रविवार को सुबह नौ बजे से मतगणना शुरू होगी. चुनाव में कौन बाजी मारेगा, किसके सिर जीत का सेहरा सजेगा व किसको मायूस होना होगा, ये अटकलें आज दूर हो जाएंगी. ऐसे में जिस पार्टी का बहुमत अधिक होगा, निश्चित तौर पर उसी पार्टी का अध्यक्ष बनेगा.

Neemuch Election 2022
नीमच में 212 पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 6:54 AM IST

नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच नगर पालिका व जीरन नगर परिषद के वार्डों में पार्षद का ताज किस प्रत्याशी के सिर पर सजेगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. नीमच और जीरन में भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए यह अहम की लड़ाई हो गई है. क्योंकि इस बार परिषदों में उसी पार्टी का अध्यक्ष बैठेगा जिसके पास सबसे ज्यादा पार्षद होगें. वहीं भाजपा व कांग्रेस के साथ नीमच में कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर है. ऐसे में दोनों ही पार्टी चाहेंगी कि उन्हें स्पष्ट बहुमत मिल जाये. इसके लिए चुनाव से पहले दोनों पार्टियों ने प्रत्याशियों के लिए रैलियां की और जनसमर्थन जुटाया.

पार्टियां कर रहीं अपनी-अपनी जीत का दावा: सभी प्रत्याशियों के लिए मतगणना के पूर्व की रात भारी गुजरी है. वार्डों में चल रही चर्चाओं व अफवाहों के बीच सबके अपने-अपने अनुमान लग रहे हैं. मतगणना से पहले प्रत्याशी अपने-अपने भगवान को मनाने के लिए उनके दर पर माथा टैक कर स्वयं की जीत की दुआ मांगते रहे. नीमच नगर पालिका व नगर परिषद जीरन के 212 पार्षदों का भविष्य आज ईवीएम बताएगी. परिणामों की घोषणा के साथ ही अध्यक्ष पद के लिए राजनीतिक कवायद शुरू हो जाएगी.

MP Panchayat Election Result: जनता को माना भगवान, सात साल पहले इसी जिला पंचायत में मिली थी हार, तब से आज तक नंगे पैर घूम कर जीता जनता का दिल

सुबह 9 बजे से शुरू होगी मतगणना: नगर पालिका चुनाव की मतगणना रविवार को सुबह नौ बजे शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय में प्रारंभ होगी. इस बार पार्षद ही अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। जिस पार्टी के जितने ज्यादा पार्षद चुनकर आएंगे अध्यक्ष भी उसी का निर्वाचित होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा.

(Neemuch Councilors Candidates waiting for results) (Neemuch Councilors Election)

नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच नगर पालिका व जीरन नगर परिषद के वार्डों में पार्षद का ताज किस प्रत्याशी के सिर पर सजेगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. नीमच और जीरन में भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए यह अहम की लड़ाई हो गई है. क्योंकि इस बार परिषदों में उसी पार्टी का अध्यक्ष बैठेगा जिसके पास सबसे ज्यादा पार्षद होगें. वहीं भाजपा व कांग्रेस के साथ नीमच में कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर है. ऐसे में दोनों ही पार्टी चाहेंगी कि उन्हें स्पष्ट बहुमत मिल जाये. इसके लिए चुनाव से पहले दोनों पार्टियों ने प्रत्याशियों के लिए रैलियां की और जनसमर्थन जुटाया.

पार्टियां कर रहीं अपनी-अपनी जीत का दावा: सभी प्रत्याशियों के लिए मतगणना के पूर्व की रात भारी गुजरी है. वार्डों में चल रही चर्चाओं व अफवाहों के बीच सबके अपने-अपने अनुमान लग रहे हैं. मतगणना से पहले प्रत्याशी अपने-अपने भगवान को मनाने के लिए उनके दर पर माथा टैक कर स्वयं की जीत की दुआ मांगते रहे. नीमच नगर पालिका व नगर परिषद जीरन के 212 पार्षदों का भविष्य आज ईवीएम बताएगी. परिणामों की घोषणा के साथ ही अध्यक्ष पद के लिए राजनीतिक कवायद शुरू हो जाएगी.

MP Panchayat Election Result: जनता को माना भगवान, सात साल पहले इसी जिला पंचायत में मिली थी हार, तब से आज तक नंगे पैर घूम कर जीता जनता का दिल

सुबह 9 बजे से शुरू होगी मतगणना: नगर पालिका चुनाव की मतगणना रविवार को सुबह नौ बजे शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय में प्रारंभ होगी. इस बार पार्षद ही अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। जिस पार्टी के जितने ज्यादा पार्षद चुनकर आएंगे अध्यक्ष भी उसी का निर्वाचित होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा.

(Neemuch Councilors Candidates waiting for results) (Neemuch Councilors Election)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.