नीमच। जिले के मनासा में एक भाजपा कार्यकर्ता के आवास पर पूर्व मंत्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा और भाजपा के जिला महामंत्री राजेश लढा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अनिरुद्ध मारू को टिकट दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि आगामी 26 नवंबर को कुकड़ेश्वर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर निर्दलीय चुनाव लड़ा जाएगा. इस सम्मेलन में एक व्यक्ति को निर्दलीय चुनाव लड़वाने के लिए निर्णय लिया जाएगा. MP BJP Rebellion
बीजेपी ने मारू को फिर दिया टिकट : गौरतलब है कि मनासा से भारतीय जनता पार्टी ने अपने अधिकृत उम्मीदवार के रूप में वर्तमान विधायक अनिरुद्ध मारू को पुनः उम्मीदवार बनाया है. जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी असंतोष है. भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि अनिरुद्ध माधव मारू के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएं. ऐसा नहीं होने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है. प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश चावला ने वर्तमान विधायक और भाजपा के उम्मीदवार अनिरुद्ध मारू पर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने मारू की कार्यशैली व्यवहार को लेकर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की. MP BJP Rebellion
ये खबरें भी पढ़ें... |
असंतुष्ट गुट उतारेगा निर्दलीय उम्मीदवार : असंतुष्टों की ओर से सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि आगामी कुकड़ेश्वर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर निर्दलीय चुनाव लड़ा जाएगा. गौरतलब है कि मनासा से भारतीय जनता पार्टी ने विधायक अनिरुद्ध मारू को पुनः उम्मीदवार बनाया है. जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी असंतोष है. भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि अनिरुद्ध माधव मारू के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएं. ऐसा नहीं होने पर पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा. MP BJP Rebellion