नीमच। बुधवार शाम को आई रिपोर्ट में उदयपुर की एक बुजुर्ग महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि बुधवार दोपहर को ही चार और कोरोना मरीज मिले थे. जिसे मिलाकर बुधवार को कुल पांच संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला जावद के कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर की मां हैं. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर शहर के पार्श्व राजस्व कॉलानी को कंटेनमेंट क्षेत्र बना दिया गया है.
जिले सहित प्रदेश में कोरोना के मरीज लगतार बढ़ रहे हैं. बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट के बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 416 हो गई है. बीते एक माह से हर रोज कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. बुधवार को कोरोना लैब उज्जैन से 35 सैंपल की रिपोर्ट आई थी, जिसमें चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 31 रिपोर्ट निगेटिव आई है. चारों पॉजिटिव जावद क्षेत्र के ही हैं.
इसी तरह बुधवार को एक और पॉजिटिव रिपोर्ट उदयपुर से आई है. कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर की मां का शुगर का उपचार कराने परिजन उदयपुर ले गए थे. उदयपुर में जांच के दौरान वृद्ध महिला का सैंपल पॉजिटिव पाया गया, जिसकी सूचना उदयपुर से नीमच जिला प्रशासन को दी गई है. महिला के कोरोना पॉजिटिव आने पर परिजनों को भी क्वारेंटाइन कर दिया गया है, परिवार के पांच सदस्य महिला के संपर्क में आए थे. जिनका सैंपल लिया गया है. जिसमें कांग्रेस नेता अहीर भी शामिल हैं.
कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने एक प्रेस नोट भी जारी किया है. जिसमें उन्होंने आशंका जताई है कि उनकी मां उदयपुर में ही संक्रमित हुई हैं. साथ ही महिला के निवास क्षेत्र राजस्व कॉलोनी की एक गली को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. इस मौके पर एसडीएम एसएल शाक्य, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला, तहसीलदार अजय हिंगे, टीआई अजय सारवान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा आदि मौजूद रहे.