ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल के परिसर पर 15 साल से दबंगों का अवैध कब्जा, कार्रवाई नहीं कर रहा प्रशासन

नीमच के तलाऊ ग्राम पंचायत के स्कूल परिसर पर पिछले 15 सालों से दबंगों ने कब्जा कर रखा है, स्कूल में भी जानवर बांध देते हैं, कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

author img

By

Published : Sep 3, 2019, 6:10 PM IST

Updated : Sep 3, 2019, 6:52 PM IST

स्कूल के परिसर पर 15 साल से दबंगों का अवैध कब्जा

नीमच। शहर के तलाऊ ग्राम पंचायत के मान्याखेड़ी प्राथमिक विद्यालय परिसर पर दबंगों ने पिछले 15 सालों से अवैध कब्जा कर रखा है, ऊपर से स्कूल में अपने जानवर भी बांध देते हैं. साथ ही शासकीय जमीन पर खेती भी कर रहे हैं. सहायक अध्यापक ने कई बार इसकी शिकायत की, पर जिम्मेदार अधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंगी.

स्कूल के परिसर पर 15 साल से दबंगों का अवैध कब्जा

स्कूल परिसर में अतिक्रमण के चलते छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिस कमरे में मध्याह्न भोजन बनता है, वहां पानी भर जाने से महिलाएं खाना नहीं बना सकती हैं, इतना ही नहीं दबंगों ने स्कूल की सड़क पर भी कब्जा कर रखा है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने के लिए कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है. मामला मीडिया में आने के बाद कुछ ग्रामीण वहां जमा हो गए और अतिक्रमण को गलत बताते हुए कब्जाधारी से तत्काल स्कूल परिसर से कब्जा हटाने की मांग करने लगे.
इस मामले में विधायक माधव मारू का कहना है कि इस तरह का अतिक्रमण लगभग सभी गांवों के स्कूलों में है और अतिक्रमण हटाना प्रशासन का काम है, विधायक का नहीं. अगर प्रशासन अतिक्रमण हटवा दे तो वह स्कूल के चारो ओर बाउंड्री वॉल करवा देंगे.

नीमच। शहर के तलाऊ ग्राम पंचायत के मान्याखेड़ी प्राथमिक विद्यालय परिसर पर दबंगों ने पिछले 15 सालों से अवैध कब्जा कर रखा है, ऊपर से स्कूल में अपने जानवर भी बांध देते हैं. साथ ही शासकीय जमीन पर खेती भी कर रहे हैं. सहायक अध्यापक ने कई बार इसकी शिकायत की, पर जिम्मेदार अधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंगी.

स्कूल के परिसर पर 15 साल से दबंगों का अवैध कब्जा

स्कूल परिसर में अतिक्रमण के चलते छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिस कमरे में मध्याह्न भोजन बनता है, वहां पानी भर जाने से महिलाएं खाना नहीं बना सकती हैं, इतना ही नहीं दबंगों ने स्कूल की सड़क पर भी कब्जा कर रखा है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने के लिए कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है. मामला मीडिया में आने के बाद कुछ ग्रामीण वहां जमा हो गए और अतिक्रमण को गलत बताते हुए कब्जाधारी से तत्काल स्कूल परिसर से कब्जा हटाने की मांग करने लगे.
इस मामले में विधायक माधव मारू का कहना है कि इस तरह का अतिक्रमण लगभग सभी गांवों के स्कूलों में है और अतिक्रमण हटाना प्रशासन का काम है, विधायक का नहीं. अगर प्रशासन अतिक्रमण हटवा दे तो वह स्कूल के चारो ओर बाउंड्री वॉल करवा देंगे.

Intro:स्कूल परिसर में भू माफियाओं का कब्जा शिकायतों के बाद भी प्रशासन नही जागाBody:एक तरफ सरकार जहां लाखों रुपए हर साल खर्च कर गांव की शिक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के प्रयास में जुटी हैं वहीं ग्रामीणों के दबंगई व मनमानी के चलते आज भी शिक्षा व्यवस्था को कमजोर बनाने का प्रयास चल रहा है। इसका ताजा नमूना ग्राम पंचायत तलाऊ के अंतर्गत आने वाला गाँव मान्याखेड़ी के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय देखने को मिला।वहां के कुछ ग्रामीणों ने विद्यालय के परिसर को करीब 15 सालो से कब्जे में कर रखा है। व अपने जानवरो को स्कूल के मैदान में बांध देते है -व शासकीय जमीन पर खेत बनाकर सोयाबीन बो रखी है अतिक्रमण करने वाले लोगो को जरा सा भी प्रसाशन डर नही -जानकारी मिलते ही etv की टीम स्कूल में पहुँची उसके बाद कुछ ग्रामीण भी वहां जमा हो गए। सबों ने इस कार्य को गलत बताते हुए कब्जाधारी से तत्काल स्कूल परिसर से कब्जा हटावाने की मांग करी है,वही दूसरी और शाला के पास बना कक्ष जिसमे मध्यान भोजन बनता है उस की भी हालत खराब है पानी भरा रहने से वहां पर महिलाएं खाना नही बना सकती खाना भी घर से बनाकर लाना पड़ता है वही गाँव का मुख्यमार्ग के पास भी गाँव के दबंगो ने कब्जा कर रखा है ओर उस से स्कूल परिसर में कीचड़ से भर जाता है जिस से बच्चों को आने जाने में काफी परेशानी आती है ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन से परिसर का सीमांकन कर स्कूल के चारो ओर बॉउंड्री वॉल की मांग की है जिस से आवारा पशु स्कूल के अंदर प्रवेश न कर सके।

बाइट-1 घीसालाल रावत सहायक अध्यापक

बाइट-2 घीशालाल रावत -ग्रामीण

बाइट -विधायक माधव मारू मनासाConclusion:
Last Updated : Sep 3, 2019, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.