ETV Bharat / state

राजस्थान के 6 मजदूर पूणे से पैदल चलकर पहुंसे मनासा, 14 दिन में तय किया 834 किमी का सफर - मजदूर पुणे

लॉकडाउन के दौरान काम ना मिलने से परेशान मजदूर अपने घरों का रुख कर रहे हैं. पूणे से 6 मजदूरों पैदल ही सवाई माधोपुर के लिए निकल पड़े, ये सभी मजदूरों ने 14 दिन में मनासा तक का सफर तय किया है.

labour
मजदूर
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 5:07 PM IST

नीमच। लॉकडाउन की मार हर किसी पर पड़ रही है. ऐसे में सवाई माधोपुर के एक गांव में रहने वाले 6 मजदूर पैदल ही पुणे से अपने गांव के लिए निकल पड़े हैं. इन मजदूरों ने 14 दिन में अबतक कुल 834 किलोमीटर का सफर तय कर लिया है. सभी मनासा पहुंच चुके है. कंपनियों से निकाले जाने के बाद इनके सामने भूखों मरने की नौबत आ गई थी. इनके नाम राजेन्द्र माली, श्रीफुल माली, बलवीर माली, लखन माली, अनिरूपा माली, दिनेश माली हैं. मजदूरों ने बताया कि दो दिन तक पैदल चलने के बाद जगह-जगह चेक पोस्ट पर पुलिस ने खाना खिलाया, साथ ही जगह जगह इनकी स्कैनिंग भी की गई.

पैदल घर के लिए निकले मजदूर

सफर के दौरान कई लोगों ने इन्हें खाना, बिस्किट और कुछ पैसे भी दिये. फिलहाल मनासा से कारोली तक करीब तीन सौ किलोमीटर तक का सफर इन युवकों को पैदल ही तय करना पड़ेगा. अभी तक किसी भी प्रशासन ने घर पहुंचने की सुविधा इनके लिए नहीं की है.

नीमच। लॉकडाउन की मार हर किसी पर पड़ रही है. ऐसे में सवाई माधोपुर के एक गांव में रहने वाले 6 मजदूर पैदल ही पुणे से अपने गांव के लिए निकल पड़े हैं. इन मजदूरों ने 14 दिन में अबतक कुल 834 किलोमीटर का सफर तय कर लिया है. सभी मनासा पहुंच चुके है. कंपनियों से निकाले जाने के बाद इनके सामने भूखों मरने की नौबत आ गई थी. इनके नाम राजेन्द्र माली, श्रीफुल माली, बलवीर माली, लखन माली, अनिरूपा माली, दिनेश माली हैं. मजदूरों ने बताया कि दो दिन तक पैदल चलने के बाद जगह-जगह चेक पोस्ट पर पुलिस ने खाना खिलाया, साथ ही जगह जगह इनकी स्कैनिंग भी की गई.

पैदल घर के लिए निकले मजदूर

सफर के दौरान कई लोगों ने इन्हें खाना, बिस्किट और कुछ पैसे भी दिये. फिलहाल मनासा से कारोली तक करीब तीन सौ किलोमीटर तक का सफर इन युवकों को पैदल ही तय करना पड़ेगा. अभी तक किसी भी प्रशासन ने घर पहुंचने की सुविधा इनके लिए नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.