नीमच। 14 फरवरी को एक तरफ पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 में जवानों के बलिदान को याद कर श्रद्धांजलि दी जा रही थी, वहीं नीमच में रहकर पढाई करने वाले एक कश्मीरी छात्र ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. छात्र के खिलाफ देशद्रोह सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. छात्र को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
देशद्रोह का मामला दर्ज
कॉलेज प्राचार्य की शिकायत पर सिटी टीआई करणीसिंह शक्तावत ने तत्काल टीम भेजकर छात्र को गिरफ्त में लिया. वहीं पीजी कॉलेज और हॉस्टल के प्रभारियों की ओर से इस बारे में कार्रवाई हेतु आवेदन पुलिस को दिया गया. दूसरी तरफ प्राचार्य ने इस घटना के बारे में उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है. आरोपी नाबालिग कश्मीरी छात्र पुलिस अभिरक्षा में है. नाबालिग छात्र का लैपटॉप, मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है. संवेदनशील घटना को देखते हुए एसपी सूरज कुमार वर्मा द्वारा जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है. जांच में पुलिस छात्र के कश्मीर में उसकी पारिवारिक हिस्ट्री भी खंगालेगी.
(Sedition case against Kashmiri student)