नीमच। जिले के सिगौली में बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम कमलनाथ पर पटलवार करते हुए उन्हें एक्सीडेंटल सीएम बता दिया. साथ ही कहा कि जनता समझदार है और समझदार लोग बार-बार धोखा नहीं खाते. उन्होंने सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कमलनाथ माफिया पर कार्रवाई करें, बीजेपी उनके साथ है. लेकिन माफियों के नाम पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर तोड़े जाएंगे और उन्हें कांग्रेस में शामिल होने का दबाव बनाया जाएगा, तो याद रखना हम मकान नहीं तोड़ेंगे, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चूड़ियां नहीं पहनीं हैं, वे ईंट से ईंट बजा देंगे.'
अधिकारियों को दी चेतावनी
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने प्रदेश के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कमलनाथ जिंदगीभर के लिए सीएम नहीं बने हैं. सरकार कभी भी जा सकती है. लिहाजा अधिकारी अपनी सीमा के अंदर रहकर काम करें. विजयवर्गीय ने शोले का डॉयलाग बोलते हुए कहा कि अगर अधिकारियों ने कांग्रेस के कार्यकर्ता बनकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान किया, तो याद रखना जबकि उनकी सरकार आएगी तो तेरा क्या होगा..
.
बता दें कुछ दिनों पहले कैलाश विजवर्गीय का एक वीडियो वायरल हुए था. जिसमें वे अधिकारियों से उलझते नजर आए थे. इसी वीडियो में बीजेपी नेता ने इंदौर में आग लगाने का विवादित बयान दिया था. इसी बयान पर पलटवार करते हुए सतना में सीएम कमलनाथ ने कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा था. जिस पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. जिनके बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.