ETV Bharat / state

जंगलों में हो रही अफीम की अवैध खेती का खुलासा - नीमच में अफीम की खेती

नीमच के रामपुरा के पठार क्षेत्र में भदाना के जंगलों में नार्कोटिक्स विभाग ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में हो रही अफीम की अवैध खेती का खुलासा किया है.

Illicit cultivation of opium in neemuch forests is exposed
अफीम की अवैध खेती
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 4:06 PM IST

नीमच। रामपुरा के पठार क्षेत्र में भदाना के जंगलों में नार्कोटिक्स विभाग ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में हो रही अफीम की अवैध खेती का खुलासा किया है. साथ ही बड़ी मात्रा में अफीम जब्त की गई है. पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए की बताई जा रही है.

Illicit cultivation of opium in neemuch forests is exposed
अफीम की अवैध खेती

भदाना पंचायत के गांव पगारा खुर्द के जंगलो में अलग अलग जगह 9 प्लाट में अफीम 2800 आरी अवैध अफीम की खेती की जा रही थी, साथ ही 1 प्लाट में गांजे की खेती भी मिली है. हलांकि टीम को देख तस्कर मौके से फरार हो गए. लेकिन अधिकारियों को वहां से अरोपियों की मोटर साइकल और अफीम में चीरा लगाने का औजार बरामद कर लिया है.

Illicit cultivation of opium in neemuch forests is exposed
अफीम की अवैध खेती

कार्रवाई करने पहुंची टीम ने अफीम के बचे हुए पौधे सेम्पलिंग उसे जब्त कर लिया साथ ही ट्रेक्टर रोटावेटर के जरिए बाकी की फसल को नष्ट किया गया. पिलहाल अधिकारी खेत मालिकों की पहचान करने में लगे है. लेकिन अभी तक कोई बड़ा खुलासा नहीं हो सका.

नीमच। रामपुरा के पठार क्षेत्र में भदाना के जंगलों में नार्कोटिक्स विभाग ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में हो रही अफीम की अवैध खेती का खुलासा किया है. साथ ही बड़ी मात्रा में अफीम जब्त की गई है. पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए की बताई जा रही है.

Illicit cultivation of opium in neemuch forests is exposed
अफीम की अवैध खेती

भदाना पंचायत के गांव पगारा खुर्द के जंगलो में अलग अलग जगह 9 प्लाट में अफीम 2800 आरी अवैध अफीम की खेती की जा रही थी, साथ ही 1 प्लाट में गांजे की खेती भी मिली है. हलांकि टीम को देख तस्कर मौके से फरार हो गए. लेकिन अधिकारियों को वहां से अरोपियों की मोटर साइकल और अफीम में चीरा लगाने का औजार बरामद कर लिया है.

Illicit cultivation of opium in neemuch forests is exposed
अफीम की अवैध खेती

कार्रवाई करने पहुंची टीम ने अफीम के बचे हुए पौधे सेम्पलिंग उसे जब्त कर लिया साथ ही ट्रेक्टर रोटावेटर के जरिए बाकी की फसल को नष्ट किया गया. पिलहाल अधिकारी खेत मालिकों की पहचान करने में लगे है. लेकिन अभी तक कोई बड़ा खुलासा नहीं हो सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.