नीमच। मनासा तहसील के अंतर्गत सारलिया गांव के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरी राशि नहीं मिलने की शिकायत कलेक्टर से की है. फोफलिया गांव में खेल मैदान और आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि सारलिया गांव में मनरेगा के माध्यम से खेल मैदान का निर्माण किया जाना था. लेकिन खेल मैदान के साथ अन्य कोई भी स्वीकृत निर्माण नहीं हुआ है. सिर्फ 2 दिन तक जेसीबी चली. जिसका बीस हजार से ज्यादा खर्च नहीं हुआ है, बाकी के पैसे सरपंच और सचिव ने हजम कर लिए हैं. वहीं सारलिया ग्राम में जानवरों को पानी पिलाने वाले टाके के निर्माण के लिए 27 हजार 500 रुपये स्वीकृत किए गए. लेकिन टाके का निर्माण अभी तक पंचायत द्वारा निर्माण नहीं कराया गया. जिसमें पंचायत ने 2 लाख 96 हजार रुपए हड़प लिए.
वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र होने पर आवास आवंटित किए थे. जिसमें वर्तमान सरपंच ने 15 हजार रूपए की मांग की थी. जिसे देने के बाद भी 10 हजार रूपए की और मांग की जा रही है. लेकिन अभी तक मकान नहीं बनवाया गया है. इसी तरह फोफलिया पंचायत में लाखों रुपए के घोटाले की शिकायत की गई है.