नीमच। होशंगाबाद में एक दूध ब्रांड पर हुई कार्रवाई के बाद अब नीमच खाद्य विभाग भी सक्रिय हो गया है. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने फव्वारा चौक के पास सौरभ दूध एजेंसी पर छापा मार कार्रवाई की है.
खाद्य विभाग के अधिकारियों को सौरभ दूध के साथ ही फ्लेवर्ड मिल्क की बोतलें मिलीं, जिनका नवंबर 2019 में एक्सपायरी डेट निकल चुका है. इसके बावजूद भी दूध डेरी पर ये फ्लेवर्ड मिल्क की बोतलें रखी हुई थीं. जिस पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए दूध दही के नमूने लिए. साथ ही जितनी भी बोतले यहां पर मौजूद थीं, उसको नष्ट किया गया.
खाद्य विभाग के अधिकारी संजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंपल को भोपाल लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.