ETV Bharat / state

खाद्य विभाग ने नवीन सेल्स पर की छापामार कार्रवाई, व्यापारियों में मचा हड़कंप - Food Department Officer Sanjeev Mishra

नीमच में खाद्य विभाग ने नवीन सेल्स पर छापामार कार्रवाई की है, जिसके तहत 2018 के 300 से 400 आइटम्स को जला दिया गया है.

नवीन सेल्स पर की छापामार कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 11:55 AM IST

नीमच। कमलनाथ सरकार की 'शुद्ध के खिलाफ युद्ध अभियान' के तहत खाद्य विभाग अधिकारी संजीव मिश्रा ने मनासा में स्थित नवीन सेल्स पर छापामार कार्रवाई की है, जहां से बिना एक्सपायरी डेट वाली साम्रगी को जब्त कर तत्काल ट्रेंचिंग ग्राउंड पर जला दिया गया.यहां 2018 के टोस्ट, मसाला, पॉपकॉर्न मसाला, चॉक्लेट जैसे आइटम्स बिना मेन्युफेक्चरिंग कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे थे, जिस पर पैकिंग डेट नहीं थे, खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से नगर के व्यापारियों में हड़कंप सा मच गया.

खाद्य विभाग ने की छापामार कार्रवाई


खाद्य विभाग अधिकारी संजीव मिश्रा का कहना है कि मापदंडों के नियमों का पालन नहीं किया गया था, जिसमें मिलावट होने की वजह से श्री स्वीट कोको के नमूने लिए गए हैं. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मानक नियमों के तहत स्नेक्स, चॉकलेट और पॉपकॉर्न नहीं पाए गए, जिन पर कंपनी का नाम, पता और डेट हो. ऐसे करीब 300-400 पैकेटस है, जिन्हें नष्ट किया गया.

नीमच। कमलनाथ सरकार की 'शुद्ध के खिलाफ युद्ध अभियान' के तहत खाद्य विभाग अधिकारी संजीव मिश्रा ने मनासा में स्थित नवीन सेल्स पर छापामार कार्रवाई की है, जहां से बिना एक्सपायरी डेट वाली साम्रगी को जब्त कर तत्काल ट्रेंचिंग ग्राउंड पर जला दिया गया.यहां 2018 के टोस्ट, मसाला, पॉपकॉर्न मसाला, चॉक्लेट जैसे आइटम्स बिना मेन्युफेक्चरिंग कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे थे, जिस पर पैकिंग डेट नहीं थे, खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से नगर के व्यापारियों में हड़कंप सा मच गया.

खाद्य विभाग ने की छापामार कार्रवाई


खाद्य विभाग अधिकारी संजीव मिश्रा का कहना है कि मापदंडों के नियमों का पालन नहीं किया गया था, जिसमें मिलावट होने की वजह से श्री स्वीट कोको के नमूने लिए गए हैं. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मानक नियमों के तहत स्नेक्स, चॉकलेट और पॉपकॉर्न नहीं पाए गए, जिन पर कंपनी का नाम, पता और डेट हो. ऐसे करीब 300-400 पैकेटस है, जिन्हें नष्ट किया गया.

Intro:Body:प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा शुद्ध के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत गुरुवार को जिला एवं औषधि विभाग द्वारा मंदसौर रोड स्थित नवीन सेल्स पर कार्यवाही की गई जहा 2018 के टोस्ट एवं मसाला पॉपकॉर्न मसाला चॉक्लेट बिना मेन्युफेक्चरिंग कंपनी के नाम व पते के साथ ही पैकिंग डेट व बेच नंबर नही थे जिन्हें जप्त कर ट्रेंचिंग ग्राउंड पर रात 8:30 बजे नस्ट करवाया गया खाद्य विभाग की इस कार्यवाही से नगर के व्यपारियो में हड़कंप मच गया खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा ने शाम 7 बजे मंदसौर नाका स्थित नवीन पिता लालचन्द ग्रोवर नवीन सेल्स पर छापामार कार्यवाही की गई
स्वीट कोको के लिए सेम्पल - खाद्य विभाग की टीम ने नवीन सेल्स से बच्चो के स्नेक्स का विक्रय किया जाता है जहाँ से खाद्य अधिनियम के मानक नवीन सेल्स से श्री स्वीट कोक के सेम्पल लिए है साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मानक नियमो के तहत बच्चो के स्नेक्स चॉकलेट व पॉपकॉर्न नहीं पाए गए जिन पर कंपनी का नाम पता व डेट नही थे ऐसे करीब 300 से 400 पैकेट नष्ट करने की कार्यवाही की गई
संजीव मिश्रा खाद्य अधिकारी- मापदंडों के नियमो का पालन नही किया जा रहा था जिसमे मिलावट होने की शंका होने पर श्री स्वीट कोको के नमूने लिए गए हैं वही चॉकलेट व मसाला पॉपकॉर्न के 150 से अधिक पैकेट खाद्य अधिकारी मिश्रा ने ट्रेचिंग ग्राउंड पर रात 8:30 पर मिश्रा ने अपने रहते हुए नष्ट करवाये

बाइट-संजीव मिश्रा -खाद्य विभाग अधिकारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.