नीमच। कमलनाथ सरकार की 'शुद्ध के खिलाफ युद्ध अभियान' के तहत खाद्य विभाग अधिकारी संजीव मिश्रा ने मनासा में स्थित नवीन सेल्स पर छापामार कार्रवाई की है, जहां से बिना एक्सपायरी डेट वाली साम्रगी को जब्त कर तत्काल ट्रेंचिंग ग्राउंड पर जला दिया गया.यहां 2018 के टोस्ट, मसाला, पॉपकॉर्न मसाला, चॉक्लेट जैसे आइटम्स बिना मेन्युफेक्चरिंग कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे थे, जिस पर पैकिंग डेट नहीं थे, खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से नगर के व्यापारियों में हड़कंप सा मच गया.
खाद्य विभाग अधिकारी संजीव मिश्रा का कहना है कि मापदंडों के नियमों का पालन नहीं किया गया था, जिसमें मिलावट होने की वजह से श्री स्वीट कोको के नमूने लिए गए हैं. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मानक नियमों के तहत स्नेक्स, चॉकलेट और पॉपकॉर्न नहीं पाए गए, जिन पर कंपनी का नाम, पता और डेट हो. ऐसे करीब 300-400 पैकेटस है, जिन्हें नष्ट किया गया.