नीमच। जिले के रामपुरा में गांधीसागर बांध के ओवर फ्लो होने से आई बाढ़ का मुआवजा ढाणी गांव के रहवासियों को छह माह बीतने के बाद भी नहीं मिला है. मुआवजा नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण गुरुवार दोपहर नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे.
प्रदर्शन के लिए ग्रामीणों ने अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां जिन पर 'हमे मुआवजा दो या जहर दो, एक गांव को एक लाख दूसरे को एक रुपया भी नहीं मिला ऐसा व्यवहार क्यों' लिखा था. बाढ़ पीड़ितों ने एसडीएम दफ्तर के सामने दरी बिछाई और वहीं धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक प्रशासन से राशि नहीं मिल जाती यही बैठे रहेंगे.
पीड़ितों ने बताया कि सरकार ने अनाज देने की बात कही थी, लेकिन एक माह ही अनाज मिला उसके बाद नहीं मिला. ढाणी गांव के 23 पीड़ितों को आज तक मुआवजा राशि का इंतजार है. बिजली बिल जमा नहीं होने पर तीन परिवारों के घरों के कनेक्शन भी बिजली विभाग ने काट दिए हैं.
इस मामले में एसडीएम एसआर सोलंकी ने कहा कि ढाणी में दोबारा सर्वे किया गया, जिसमें 23 परिवार को 35 हजार रुपए के मान से स्वीकृत कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि दो दिन में पीड़ित परिवार के खाते में राशि जमा हो जाएगी और अनाज भी स्वीकृत हो गया है.