मंदसौर। मनासा के मंदसौर नाके पर तेज रफ्तार बाइक हादसे का शिकार हो गई, जिससे उसमें सवार पिता पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सिविल हास्पिटल लाया गया, जहां से बेटे को इलाज के लिए नीमच जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार मालहेडा निवासी छोटू अपने पिता को बाइक पर बैठाकर मनासा बाजार जा रहा था. इसी दौरान पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के लिए अचानक तेज गति से रोड क्रॉस करते समय बाइक स्लिप हो गई और संतुलन बिगड़ने से बाइक डिवाइडर में जा घुसी.
घटना में छोटू व उसके पिता हिरालाल बंजारा को गंभीर चोटें आई. छोटू के पैर की हड्डी टूट गई और हीरालाल के हाथ की हड्डी. मौके पर मौजूद लोगों ने घटाना की सूचना 108 को जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया.