ETV Bharat / state

सरकारी खरीद केन्द्रों पर सन्नाटा: किसानों को नहीं मिल रहा मैसेज

समर्थन मूल्य पर 27 मार्च से फसलों की खेती शुरु हो चुकी है.लेकिन मैसेज नहीं मिलने के कारण कई किसान अपनी उपज नहीं बेच सके. कई किसानों ने उपज खरीदी के लिए उत्साह नहीं दिखाया.

farmfarmer of neemuch is not selling their crops
सरकारी खरीद केन्द्रों पर सन्नाटा
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 11:28 AM IST

नीमच। समर्थन मूल्य पर 27 मार्च से गेहूं, चना, सरसों और मसूर की खरीदी शुरू हो गई है. शुरुआती दिनों में केंद्रों पर किसान नहीं आ रहे हैं. अब तक 100 किसान भी उपज लेकर नहीं पहुंचे. कई किसान मैसेज नहीं मिलने के कारण केंन्द्र नहीं पहुंच पा रहे हैं.

सिर्फ 36 किसान पहुंचे केंन्द्र पर
धुलंडी पर्व की छुट्टी के बाद केंद्र खुले. अधिकांश केंद्रों पर किसान पहुंचे ही नहीं. सुबह से शाम तक सन्नााटा छाया रहा. अब तक गेहूं खरीदी के लिए 1166 किसानों को एसएमएस कर बुलाया गया है. मंगलवार तक 36 किसान ही उपज लेकर आए थे. चना खरीदी के लिए 518 किसानों को एसएमएस पहुंचाया गया. अब तक मात्र 21किसानों से चने की खरीदी हुई है.

लोकल फॉर वोकल को नई दिशा देता खरगोन का युवा किसान

किसानों में नहीं दिखा उत्साह

राज्य सरकार के आदेश पर जिले में शनिवार को समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हुई. किसान का समर्थन मूल्य खरीदी के लिए उत्साह नहीं दिख रहा है. समर्थन मूल्य खरीरी के एक दिन पहले जिले के किसानों को एसएमएस के जरिए सूचना दी जाती है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले में समर्थन मूल्य पर दूसरे दिन खरीदी हुई. इसके लिए एक दिन पहले तक करीब 1166 गेहूं किसानों को , 518 किलो चना, सरसों , मसूर की खरीदी के लिए किसानों को एसएमएस भेजकर सूचना दी गई थी. शाम तक जिले के अधिकांश केंद्रों पर एक भी किसान उपज लेकर नहीं पहुंचा. मंगलवार तक जिले में 36 किसानों ने 614 क्विंटल गेहूं का, 21 किसानों ने 155.5 क्विंटल चने का विक्रय किया. जिले में सरसों और मसूर की उपज लेकर एक भी किसान उपजन केंद्रों पर नहीं पहुंचा. समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए जिलेभर में 25 हजार 694 किसानों ने पंजीयन कराया हैं. इसमें गेहूं के 14 हजार 7 सौ 47 और चने के 17 हजार 940, मसूर 15 हजार 47 हजार , सरसों के तीन हजार शामिल किए हैं.

नीमच। समर्थन मूल्य पर 27 मार्च से गेहूं, चना, सरसों और मसूर की खरीदी शुरू हो गई है. शुरुआती दिनों में केंद्रों पर किसान नहीं आ रहे हैं. अब तक 100 किसान भी उपज लेकर नहीं पहुंचे. कई किसान मैसेज नहीं मिलने के कारण केंन्द्र नहीं पहुंच पा रहे हैं.

सिर्फ 36 किसान पहुंचे केंन्द्र पर
धुलंडी पर्व की छुट्टी के बाद केंद्र खुले. अधिकांश केंद्रों पर किसान पहुंचे ही नहीं. सुबह से शाम तक सन्नााटा छाया रहा. अब तक गेहूं खरीदी के लिए 1166 किसानों को एसएमएस कर बुलाया गया है. मंगलवार तक 36 किसान ही उपज लेकर आए थे. चना खरीदी के लिए 518 किसानों को एसएमएस पहुंचाया गया. अब तक मात्र 21किसानों से चने की खरीदी हुई है.

लोकल फॉर वोकल को नई दिशा देता खरगोन का युवा किसान

किसानों में नहीं दिखा उत्साह

राज्य सरकार के आदेश पर जिले में शनिवार को समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हुई. किसान का समर्थन मूल्य खरीदी के लिए उत्साह नहीं दिख रहा है. समर्थन मूल्य खरीरी के एक दिन पहले जिले के किसानों को एसएमएस के जरिए सूचना दी जाती है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले में समर्थन मूल्य पर दूसरे दिन खरीदी हुई. इसके लिए एक दिन पहले तक करीब 1166 गेहूं किसानों को , 518 किलो चना, सरसों , मसूर की खरीदी के लिए किसानों को एसएमएस भेजकर सूचना दी गई थी. शाम तक जिले के अधिकांश केंद्रों पर एक भी किसान उपज लेकर नहीं पहुंचा. मंगलवार तक जिले में 36 किसानों ने 614 क्विंटल गेहूं का, 21 किसानों ने 155.5 क्विंटल चने का विक्रय किया. जिले में सरसों और मसूर की उपज लेकर एक भी किसान उपजन केंद्रों पर नहीं पहुंचा. समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए जिलेभर में 25 हजार 694 किसानों ने पंजीयन कराया हैं. इसमें गेहूं के 14 हजार 7 सौ 47 और चने के 17 हजार 940, मसूर 15 हजार 47 हजार , सरसों के तीन हजार शामिल किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.