नीमच। जिले में कोरोना से बिगड़े हालातों के बाद प्रशासन ने शादी के आयोजनों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. इसके बाद भी कुछ इलाकों में चोरी चुपके शादी के आयोजन हो रहे हैं. सिंगोली में पुलिस ने बिना अनुमति विवाह आयोजन करने व बड़ी मात्रा में दहेज ले जाने के मामले में दो लोगों पर मामला दर्ज किया है.
दो लोगों पर एफआईआर
रतनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चावण्डिया में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर बिना अनुमति के वैवाहिक समारोह के लिए ग्राम लुहारिया चुंडावत में बड़ी मात्रा में वाहन में भरकर दहेज ले जा रहे थे. इस पर दोनों के विरुद्ध कोरोना कर्फ्यू एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 का उल्लंघन करने पर नायब तहसीलदार ने दो लोगों एफआईआर दर्ज करवाई है.
चेक पोस्ट पर पुछताछ में हुई कार्रवाई
चेक पोस्ट पर मौजूद कर्मचारियों ने दहेज के सामान से भरे वाहन को रुकवाया. पूछताछ करने पर वाहन चालक कोई सन्तुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे सका. जिसके चलते विवाह आयोजनकर्ता छोटू लाल धोबी निवासी लुहारिया चुंडावत थाना रतनगढ़ के खिलाफ नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह दांगी ने एफआईआर दर्ज करायी. इसी प्रकार टप्पा व थाना रतनगढ़ अन्तर्गत ग्राम चावण्डिया में बिना अनुमति विवाह समारोह आयोजित कर 50 से अधिक लोगों को एकत्रित कर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाया गया.
शादी समारोह में उमड़ी भीड़, कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई
बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के चलते जिले में सभी वैवाहिक, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक आयोजनों पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगायी गई है. इसके बावजूद आयोजनकर्ता रूपसिंह निवासी चावण्डिया थाना रतनगढ़ ने विवाह समारोह का आयोजन किया. यही नहीं आयोजक ने बारात बुलाकर बैंड बाजे के साथ 50 से अधिक लोगों को एकत्रित किया और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन किया.