नीमच। मनासा के पास मकी लाइन के मेंटेनेंस के दौरान एक युवक के पोल से गिरकर घायल होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार भाटखेड़ी क्षेत्र में विधुत लाइन के साथ लेबर का काम करने वाले विनोद पड़दा 8 मई को एलटी विधुत लाइन का मेंटेनेंस करने पोल पर चढा था. इस दौरान पास गुजर रही विधुत लाइन से करंट लगने से युवक पोल से नीचे गिर गया, जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गया.
गौरतलब है कि बिजली विभाग में लेबर का काम करने वाले युवकों को आये दिन विधुत पोल पर विभाग द्वारा चढ़ाया जाता है.विभाग में लेबर का काम करने वाले युवक विनोद ने बताया कि वो मजबूरी में 6 हजार की लेबर नौकरी कर रहा है. इसमें भी विभाग द्वारा बहुत ज्यादा काम लिया जाता है, अगर पोल पर नहीं चढ़ते हैं तो नौकरी से निकालने की बात कही जाती है.
पूरे मामले में भाटखेड़ी ग्रिड के जेई आर.के जोशी ने बताया की लेबर को पोल पर चढ़ाने का कोई नियम नहीं है. युवक को किसने और क्यों पोल पर चढ़ाया इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी. आगे से इस प्रकार की घटना न हो इसका ख्याल रखा जाएगा.
बता दें कि बिजली विभाग में लाइन पर कार्य करने वाले कर्मचारी नहीं हैं. वर्तमान में जो लाइनमैन हैं वो 60 साल के पार हैं जो पूरी तरह लाइन पर काम करने के लिए फिट नही हैं. ऐसे में विधुत विभाग द्वारा सैकड़ों बेरोजगार युवकों को ठेका पद्धति से लेबर का काम करने के लिए रखा गया है .