नीमच। जिले की मनासा तहसील मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम पड़दा पंचायत के अंतर्गत आने वाले हुंडी गांव में शॉट सर्किट से एक बाड़े में भीषण आग लग गई. अचानक आग लगने के बाद धुआं निकलते देख पड़ोसियों ने तुरन्त फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी.
- शॉर्ट सर्किट से लगी आग
मनासा तहसील के हुंडी गांव में शंकर लाल बंजारा के घर के पीछे बाड़े में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पर पहुंची. फायर बिग्रेड और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इससे पहले सूखे चारे में आग ने इतना भीषण रूप ले लिया, कि आसपास के इलाके में भय का माहौल बन गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, अगर आसपास के बाड़े में आग लग जाती तो भारी नुकसान हो सकता था. आग से बाड़े में गायों के लिए रखा चारा 50 प्रतिशत जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.