नीमच। मनासा तहसील के कुकडेश्वर के हलवाई और मजदूर संघ ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. लॉकडाउन में काम न मिलने के कारण परेशान होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर के नाम मनासा में एसडीएम की अनुपस्थिति में प्रभारी तहसीलदार रश्मि धुर्वे को अपना मांग पत्र सौंपा है.
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि, होटल पर मजदूरी करने वाले और रसोइए, जिन्हें सिर्फ खाना बनाने का ही काम आता है, वो सभी इस लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हो गए हैं. उनके लिए या तो काम की व्यवस्था करें, या मुआवजा राशि दें. संघ के सदस्यों ने कहा है कि, मजदूरी के लिए अभी कुछ काम भी नहीं है, ऐसे हालत में घर खर्चा कैसे चलाएं, अभी थोड़े दिनों बाद बरसात में भी सब काम बंद हो जाएगा. जिसके चलते बेरोजगार लोगों के भूखे मरने की नौबात आ गई है. ऐसे हालात में हलवाई संघ ने मुआवजे की मांग की है.