नीमच। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कई कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं. जिनका रविवार दोपहर को कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर घर-घर की जा रही स्क्रीनिंग के काम का जायजा लिया.
अपने भ्रमण के दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने नया बाजार, खारी कुआं, कमल चौक व मेहनोत नगर कंटोनमेंट क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया. वहीं कंटेनमेंट जोन में की जा रही व्यवस्थाओं, स्क्रीनिंग कार्य एवं आवश्यक सामग्री वितरण का जायजा लिया. साथ ही अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे.
जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले, इसके लिए जिन क्षेत्रों से कोरोना मरीज मिल रहे हैं, उन्हें सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिसमें किसी के आने जाने पर पूरी तरह रोक है. इसके साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है. जिससे संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर उसका समय रहते इलाज किया जा सके. साथ ही संक्रमण फैलने से रोका जा सके. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सावधानी से काम कर रहा है. साथ ही ऐसे क्षेत्रों में प्रशासन की कड़ी नजर है.