नीमच। कोरोना पेशेंट के उपचार के लिए अल्हेड नाका मनासा पर कोविड केयर सेंटर संचालित है. जहां पर शासकीय अधिकारी कर्मचारी और समाज सेवी दिन रात मेहनत कर कोरोना पेशेंट का उपचार कर रहे हैं. 10 मई को महेश पाटीदार नाम के शख्स ने कोविड केयर सेंटर को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर किया था. जिसको लेकर कोविड केयर सेंटर मनासा में काम कर रहे अधिकारी, कर्मचारी और समाज सेवियों की भावनाएं आहत हुईं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले शख्स के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया.
सोशल मीडिया पर जिला अस्पताल को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, FIR दर्ज
नीमच पुलिस ने किया अनुरोध
मनासा पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तीजक पोस्ट करने वालों से अनुरोद किया है. कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक न तो पोस्ट करे, न लाइक कमेंट करे और न ही शेयर करे. अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करेगा या लाइक कमेंट, शेयर करेगा. उसपर आगे भी पुलिस वैधानिक कार्रवाई करेगी.