नीमच। जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन के बैनर तले आज शहर के प्राइवेट बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. दरअसल कोरोना संकट काल के दौरान आर्थिक संकट से जूझ रहे बस ऑपरेटर बस स्टॉप अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार और जनप्रतिनिधियों से लगातार संपर्क कर रहे हैं. लेकिन अब तक बस ऑपरेटरों की टैक्स और स्टाफ से जुड़ी मांगों को शासन के द्वारा नहीं माना गया. इसे लेकर आज से तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया गया.
लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने देर शाम को यह घोषणा की कि बस ऑपरेटरों की समस्या का समाधान किया जाएगा, टैक्स माफ किया जाएगा. इसके बाद आज कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे के आदेश पर तहसीलदार अजय हिंगे धरना स्थल पर पहुंचे और बस आपरेटरों से बात कर आश्वस्त किया.
उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांगें मान ली है. जल्द ही आदेश आ जाएगा. ऐसे में धरना स्थगित कर दिया जाए. बस ऑपरेटरों ने भी धरने को स्थगित कर शासन प्रशासन के सहयोग की बात कही है और उन्हें पूरा भरोसा है कि सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का आदेश जारी करेगी.