ETV Bharat / state

बुलेट पर थानेदार की वर्दी में ठग महिला, कारनामे सुन पुलिस का दिमाग चकराया - SIDHI FAKE LADI SI ARREST

सीधी पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो खुद को थानेदार बताकर ठगती थी. उसके घर से थानेदार की वर्दी भी मिली है.

Sidhi fake ladi SI arrest
बुलेट पर थानेदार की वर्दी में ठग महिला गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 6:19 PM IST

Updated : Nov 16, 2024, 6:57 PM IST

सीधी : सीधी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला खुद को जमोड़ी थाने का प्रभारी बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रही थी. वह इलाके में खुद को थानेदार बताकर लोगों पर धौंस भी जमाती थी. इस ठग महिला ने एक महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 70 हजार रुपये ठग लिए. महिला कई दिनों तक सरकारी नौकरी मिलने का इंतजार करती रही, लेकिन जब उसे नौकरी नहीं मिली तो शंका हुई.

सफाई कर्मी की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा

इसके बाद महिला ने ठगी करने वाली महिला की शिकायत सिटी कोतवाली में की. ठगी की शिकार हुई महिला ने बताया कि उस महिला से उसकी मुलाकात बीते 8 जुलाई को शहर के गांधी चौक में हुई थी. उसने पूछा था "क्या तुम झाड़ू पोछा का काम कर लेती हो, जब उसने हां कहां तो कहने लगी तुम्हें सरकारी नौकरी दिला देगी." इस पर महिला उसकी बातों में आ गई और उसके साथ शहर स्थित उसके किराये के मकान में चली गई.

सीधी कोतवाली प्रभारी अभिषेक उपाध्याय (ETV BHARAT)

ठग महिला के घर से पुलिस को थानेदार की वर्दी मिली

महिला ने ठगी के लिए झांसा देकर कहा "वह थाना जमोड़ी में थानेदार है. वहां पर एक सफाई कर्मचारी महिला रिटायर होने वाली है, उसकी जगह मैं तुमको नौकरी दिलवा दूंगी. इसके लिए तुम्हें 70 हजार रुपये देने पड़ेंगे." शिकायत में महिला ने बताया कि उसने ठग महिला को ये राशि दे दी. थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने बताया "शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने नकली सब इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके कब्जे से थानेदार की वर्दी एवं अन्य सामग्री भी मिली है. महिला के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है."

सीधी : सीधी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला खुद को जमोड़ी थाने का प्रभारी बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रही थी. वह इलाके में खुद को थानेदार बताकर लोगों पर धौंस भी जमाती थी. इस ठग महिला ने एक महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 70 हजार रुपये ठग लिए. महिला कई दिनों तक सरकारी नौकरी मिलने का इंतजार करती रही, लेकिन जब उसे नौकरी नहीं मिली तो शंका हुई.

सफाई कर्मी की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा

इसके बाद महिला ने ठगी करने वाली महिला की शिकायत सिटी कोतवाली में की. ठगी की शिकार हुई महिला ने बताया कि उस महिला से उसकी मुलाकात बीते 8 जुलाई को शहर के गांधी चौक में हुई थी. उसने पूछा था "क्या तुम झाड़ू पोछा का काम कर लेती हो, जब उसने हां कहां तो कहने लगी तुम्हें सरकारी नौकरी दिला देगी." इस पर महिला उसकी बातों में आ गई और उसके साथ शहर स्थित उसके किराये के मकान में चली गई.

सीधी कोतवाली प्रभारी अभिषेक उपाध्याय (ETV BHARAT)

ठग महिला के घर से पुलिस को थानेदार की वर्दी मिली

महिला ने ठगी के लिए झांसा देकर कहा "वह थाना जमोड़ी में थानेदार है. वहां पर एक सफाई कर्मचारी महिला रिटायर होने वाली है, उसकी जगह मैं तुमको नौकरी दिलवा दूंगी. इसके लिए तुम्हें 70 हजार रुपये देने पड़ेंगे." शिकायत में महिला ने बताया कि उसने ठग महिला को ये राशि दे दी. थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने बताया "शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने नकली सब इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके कब्जे से थानेदार की वर्दी एवं अन्य सामग्री भी मिली है. महिला के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है."

Last Updated : Nov 16, 2024, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.