ETV Bharat / state

चना उपार्जन केंद्र पर दो दिन से नहीं हुई खरीदी, आक्रोशित किसानों ने किया चक्का जाम

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:26 AM IST

मनासा के चना उपार्जन केंद्र पर 2 दिन तक किसानों के उपज की खरीदी नहीं हुई. जिसके चलते आक्रोशित किसानों ने चक्का जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे तहसीलदार और थाना प्रभारी के समझाने के बाद किसानों ने जाम खोल दिया. साथ ही अधिकारियों को अपनी समस्या बताई.

farmers blocked the road
किसानों ने किया चक्का जाम

नीमच। मनासा के अल्हेड चौराहा पर उस समय हंगामा मच गया जब, चना उपार्जन केंद्र पर 2 दिन तक किसानों के उपज की खरीदी नहीं हुई. दरअसल, किसानों को 4 तारीख को टोकन दे दिए गए थे. उसके बावजूद भी रविवार शाम तक उनके उपज की खरीदी उपार्जन केंद्र पर नहीं हुई. इससे आक्रोशित किसानों ने चौराहे पर एकत्रित होकर चक्का जाम कर दिया, जिसके चलते राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

किसानों ने किया चक्का जाम

मौके पर पहुंचे तहसीलदार
बता दें कि चक्का जाम की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार और थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए. अधिकारियों ने किसानों से चर्चा कर उनकी समस्या जानी. किसानों ने आरोप लगाया कि उपार्जन केंद्र पर उन्हें किसी भी तरह की सुविधा नहीं है. बारिश के बाद उपार्जन केंद्र पर हालात और बेकार हो गए हैं. किसानों ने बताया कि 2 दिन के इंतजार के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा था ऐसे में मजबूरन उन्हें इस तरह का कदम उठाना पड़ा.


किसानों पर भारी पड़ रही गेहूं उपार्जन केंद्रों की लापरवाही

किसानों ने खोला चक्का जाम
किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि एक तरफ कोरोना की मार से वैसे ही लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर किसानों को उपार्जन केंद्र पर भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. हालांकि, पुलिस प्रशासन के सकारात्मक रूप से और समझाइश के बाद किसान माने और चक्का जाम खोल दिया गया.

नीमच। मनासा के अल्हेड चौराहा पर उस समय हंगामा मच गया जब, चना उपार्जन केंद्र पर 2 दिन तक किसानों के उपज की खरीदी नहीं हुई. दरअसल, किसानों को 4 तारीख को टोकन दे दिए गए थे. उसके बावजूद भी रविवार शाम तक उनके उपज की खरीदी उपार्जन केंद्र पर नहीं हुई. इससे आक्रोशित किसानों ने चौराहे पर एकत्रित होकर चक्का जाम कर दिया, जिसके चलते राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

किसानों ने किया चक्का जाम

मौके पर पहुंचे तहसीलदार
बता दें कि चक्का जाम की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार और थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए. अधिकारियों ने किसानों से चर्चा कर उनकी समस्या जानी. किसानों ने आरोप लगाया कि उपार्जन केंद्र पर उन्हें किसी भी तरह की सुविधा नहीं है. बारिश के बाद उपार्जन केंद्र पर हालात और बेकार हो गए हैं. किसानों ने बताया कि 2 दिन के इंतजार के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा था ऐसे में मजबूरन उन्हें इस तरह का कदम उठाना पड़ा.


किसानों पर भारी पड़ रही गेहूं उपार्जन केंद्रों की लापरवाही

किसानों ने खोला चक्का जाम
किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि एक तरफ कोरोना की मार से वैसे ही लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर किसानों को उपार्जन केंद्र पर भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. हालांकि, पुलिस प्रशासन के सकारात्मक रूप से और समझाइश के बाद किसान माने और चक्का जाम खोल दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.