नीमच। जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जिले के कुकड़ेश्वर में लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए. दुकानदार भी बिना ग्लब्स पहने और मास्क लगाए ग्राहकों को सामान बेचते दिखे. जिस पर बुधवार को प्रशासन ने चालानी कार्रवाई की.
कुकड़ेश्वर में नगर पंचायत अधिकारी केएल सूर्यवंशी,नायब तहसीलदार अर्पित मेहता, थाना प्रभारी के.सी. चौहान, पटवारी रघुनंदन राजोरा नगर पंचायत कर्मचारी, पुलिस के जवानों की पूरी टीम नगर में निकली और कोरोना की रोकथाम के लिए एहतियाती नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए समझाइश दी. साथ ही दुकानदारों से कहा कि, दुकान पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक को मास्क और सैनिटाइजर से हाथ धुलवाने के बाद ही सामान दें. इसके साथ ही जो भी ग्राहक आ रहे हैं उनके नाम और मोबाइल नंबर एक रजिस्टर में मेंटेन करके रखें.