नीमच। जिले में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में खनिज विभाग और बघाना थाने ने संयुक्त कार्रवाई की है. जिसके तहत बघाना थाने के दुदरसी मार्ग पर अवैध रेत के तीन डंपर मौके पर जब्त कर लिए गए हैं.
वहीं खनिज विभाग के अधिकारी जेएस भिड़े ने बताया कि राजस्थान के भीलवाड़ा की बनास नदी से दुदरसी गांव से होकर बघाना थाना क्षेत्र से रेत अवैध तरीके से नीमच लाई जा रही है. जिसमें 3 डंपर नियमानुसार जब्त कर बघाना थाना में रखे गए हैं.
रेत का अवैध परिवहन कर रहे तीन डंपर जब्त, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई - राजस्थान
नीमच जिले में हो रही रेत तस्करी पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में खनिज विभाग और बघाना थाने ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन डंपर जब्त किए है.
अवैध रेत परिवहन करते 3 डंपर पकड़े गए
नीमच। जिले में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में खनिज विभाग और बघाना थाने ने संयुक्त कार्रवाई की है. जिसके तहत बघाना थाने के दुदरसी मार्ग पर अवैध रेत के तीन डंपर मौके पर जब्त कर लिए गए हैं.
वहीं खनिज विभाग के अधिकारी जेएस भिड़े ने बताया कि राजस्थान के भीलवाड़ा की बनास नदी से दुदरसी गांव से होकर बघाना थाना क्षेत्र से रेत अवैध तरीके से नीमच लाई जा रही है. जिसमें 3 डंपर नियमानुसार जब्त कर बघाना थाना में रखे गए हैं.
Intro:नीमच। कलेक्टेट अजय गंगवार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के निर्देशन में खनिज विभाग एवं बघाना थाने ने संयुक्त कार्रवाही की। बघाना थाने के दुदरसी मार्ग पर अवैध रेत के तीन डंपर मौके से जप्त किए। Body:डम्पर को रेत सहित बघाना थाने की अभिरक्षा में रखा गया हैं। खनिज विभाग अधिकारी जेएस भिड़े ने बताया कि खनिज अधिनयम अनुसार कार्रवाही की जाएगी। साथ ही देखा गया कि अल सुबह स्वयं पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर मौके पर पहुंचे थे। उनकी निगरानी में कार्रवाही को अंजाम दिया गया।Conclusion:जानकारी अनुसार बताया जा रहा हैं कि कार्रवाही की सूचना डम्पर चालकों को लग गई थी, इसलिए चालको ने डम्पर में भरी रेत को बीच मार्ग पर खाली कर दिया था, जिसके कारण काफी देर तक आवागमन बाधित हुआ। फ़िलहाल डम्पर संचालक करने वाले मालिक का नाम सामने नहीं आया हैं।
Cutway- 01
Byte01_ एसपी, राकेश कुमार सगर
Byte02- खनिज अधिकारी, जेएस भिड़े
Cutway- 01
Byte01_ एसपी, राकेश कुमार सगर
Byte02- खनिज अधिकारी, जेएस भिड़े
Last Updated : Oct 11, 2019, 3:29 PM IST