नीमच। खनिज विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रेत का परिवहन कर रहे 14 डंपरों को जब्त करने की कार्रवाई की. पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेत भरे 10 डंपर चैनपुरा मार्ग से गुजर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने चीताखेड़ा-चैनपुरा मार्ग पर चेकिंग के दौरान रेत से भरे 10 डंपर जब्त किए. वहीं अवैध उत्खनन करके नयागांव के पास पुलिस चेकिंग के दौरान चार डंपर जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
खनिज अधिकारी जेएस भिड़े ने बताया कि जीरन पुलिस ने चीताखेड़ा-चैनपुरा मार्ग पर चेकिंग के दौरान रेत से भरे 10 डंपर और नयगांव क्षेत्र में चेकिंग के दौरान चार वाहनों को अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया है, जिनसे विभाग को करीब 11 लाख की राशि मिलेगी.
खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर लगाम लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई को आगे भी अंजाम दिया जाएगा.