ETV Bharat / state

नर्मदा को स्वच्छ करने के लिए युवा चला रहे अभियान

नरसिंहपुर के गोटेगांव में रहने वाले युवा पिछले चार साल से हर रविवार नर्मदा घाटों की सफाई कर लोगों को प्रदूषण मुक्त नर्मदा का संदेश दे रहे हैं.

youth-campaign-to-make-narmada-in-clean-in-narsinghpur
प्रदूषण मुक्त नर्मदा का सपना
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 10:42 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव में रहने वाले युवा मिलकर नर्मदा घाटों की सफाई का अभियान चला रहे हैं. बैंड बाजों के साथ सफाई अभियान कर ये युवा लोगों को संदेश देते हैं कि नर्मदा को स्वच्छ एवं निर्मल रखें और गंदगी ना फैलाएं.समाज से कुछ हटकर और अच्छा करने के उद्देश्य से नरसिंहपुर के गोटेगांव में रहने वाले युवा मिलकर नर्मदा घाटों पर सफाई अभियान चला रहे हैं. यह युवाओं की टोली हर रविवार को नर्मदा घाटों की सफाई करते हैं साथ ही नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने का संदेश देते हैं. यह युवा 4 साल से लगातार हर रविवार को घाटों की सफाई करते हैं.

नर्मदा को स्वच्छ करने के लिए युवा चला रहे अभियान


युवाओं का कहना है कि पहले नर्मदा घाटों पर बहुत गंदगी रहती थी, लेकिन लोगों को जागरुक करने की उनकी ये मुहिम रंग लाई है और अब लोग कचरा डस्टबिन में ही डालते हैं. ये बदलाव देखकर उन्हे खुशी महसूस होती है.

नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव में रहने वाले युवा मिलकर नर्मदा घाटों की सफाई का अभियान चला रहे हैं. बैंड बाजों के साथ सफाई अभियान कर ये युवा लोगों को संदेश देते हैं कि नर्मदा को स्वच्छ एवं निर्मल रखें और गंदगी ना फैलाएं.समाज से कुछ हटकर और अच्छा करने के उद्देश्य से नरसिंहपुर के गोटेगांव में रहने वाले युवा मिलकर नर्मदा घाटों पर सफाई अभियान चला रहे हैं. यह युवाओं की टोली हर रविवार को नर्मदा घाटों की सफाई करते हैं साथ ही नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने का संदेश देते हैं. यह युवा 4 साल से लगातार हर रविवार को घाटों की सफाई करते हैं.

नर्मदा को स्वच्छ करने के लिए युवा चला रहे अभियान


युवाओं का कहना है कि पहले नर्मदा घाटों पर बहुत गंदगी रहती थी, लेकिन लोगों को जागरुक करने की उनकी ये मुहिम रंग लाई है और अब लोग कचरा डस्टबिन में ही डालते हैं. ये बदलाव देखकर उन्हे खुशी महसूस होती है.

Intro:समाज से कुछ हटकर और अच्छा करने के उद्देश्य नरसिंहपुर के गोटेगांव में रहने वाले युवा मिलकर नर्मदा घाटों पर जाकर सफाई अभियान चलाते हैं बैंड बाजों के साथ सफाई अभियान करते यह युवा नर्मदा घाटों पर सफाई करते हैं और लोगों को संदेश देते हैं कि नर्मदा को स्वच्छ एवं निर्मल रखें और गंदगी ना फैलाएं यह नजारा है गोटेगांव के झांसी घाट मैं देखने को मिला जहां ग्रामीणों युवाओं ने एक अनोखी पहल मिसाइल की


Body:समाज से कुछ हटकर और अच्छा करने के उद्देश्य नरसिंहपुर के गोटेगांव में रहने वाले युवा मिलकर नर्मदा घाटों पर जाकर सफाई अभियान चलाते हैं बैंड बाजों के साथ सफाई अभियान करते यह युवा नर्मदा घाटों पर सफाई करते हैं और लोगों को संदेश देते हैं कि नर्मदा को स्वच्छ एवं निर्मल रखें और गंदगी ना फैलाएं यह नजारा है गोटेगांव के झांसी घाट मैं देखने को मिला जहां ग्रामीणों युवाओं ने एक अनोखी पहल मिसाइल की

नर्मदा घाटों की सफाई कर प्रदूषण मुक्त बनाने का संदेश देते मां नर्मदा के आसपास गंदगी ना फैलाएं और वही 15 से 20 युवाओं की टोली हर रविवार को आती है और नरम और वह नर्मदा घाटों की सफाई कर एवं सभी नर्मदा भक्तों से कहते हैं कि मां नर्मदा के आसपास गंदगी ना फैलाएं साबुन शैंपू पाउच इत्यादि प्रदूषण मुक्त बनाना है दूसरों को यह संदेश देते हैं मां नर्मदा प्रदूषण मुक्त बनाना है इनका संकल्प यही है

इसमें खास बात यह है कि यह सारे युवा पढ़े लिखे हैं और कोई किसान है तो कोई पढ़ रहा है कोई नौकरी कर रहा है लेकिन यह युवा4 साल से लगातार हर रविवार को सफाई अभियान करते हैं सफाई अभियान के सत्येंद्र पटेल का कहना है कि मां नर्मदा हमारी जीवनदायिनी मां नर्मदा है इसको साफ स्वच्छ रखना है हम सब का यह कर्तव्य है यहां तक कि घाटों पर गंदगी ना फैलाएं हम सबको यही ध्यान रखना संदेश देते युवा घाटों की सफाई करते हैं

युवाओं का कहना है कि पहले हम आते थे नर्मदा घाटों पर तो बहुत गंदगी रहती थी तो मन ही मन संकल्प लिया कि नर्मदा घाटों को स्वच्छ रखेंगे और नर्मदा जी को प्रदूषण मुक्त रखेंगे जिसके तहत हर रविवार को सफाई अभियान बनाकर हम सब यहां आकर सफाई करते हैं


वाइट01 सत्येंद्र पटेल
वाइट02 धनंजय प्रजापति सिविल इंजीनियर
वाइट03 नीरज प्रजापति
वाइट04 गोविंद यादव


Conclusion:युवाओं का कहना है कि पहले हम आते थे नर्मदा घाटों पर तो बहुत गंदगी रहती थी तो मन ही मन संकल्प लिया कि नर्मदा घाटों को स्वच्छ रखेंगे और नर्मदा जी को प्रदूषण मुक्त रखेंगे जिसके तहत हर रविवार को सफाई अभियान बनाकर हम सब यहां आकर सफाई करते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.