नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में बारिश न होने से लोग परेशान हैं. किसान और आम जनता पानी की कमी से जूझ रहे हैं. एक तरफ पूरे प्रदेश में बारिश हो इसके लिए जगह- जगह लोग टोने- टोटके का सहारा ले रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आज गाडरवारा तहसील क्षेत्र के सालीचौका में महिलाओं ने बारिश होने के लिए अजीब और अनोखा टोटका अपनाया.
गांव की महिलाओं ने गांव के किसान का मुंह और हाथ बांधकर उसे मंदिर में बैठा दिया. फिर कई घंटों तक देवी के मंदिर में रूठे इंद्र देव को मनाने के लिए जमकर भजन कीर्तन करते हुए खेतों तक नाचते पहुंचे. खेतों पर पहुंचकर सभी महिलाओं ने भगवान इंद्र को मनाने और अच्छी बारिश की कामना करते हुए जमकर हल चलाया.
बुजुर्ग महिलाओं द्वारा बताया गया इस तरह के टोने- टोटके सदियों से चले आ रहे हैं और उनका लाभ भी मिलता है. गांव के लोगों का आज भी मानना है कि ऐसा करने से बारिश होने हो जाती है. यह परम्परा पिछले कई सालों से चली आ रही है, जब बारिश नहीं होती, तो गांव के लोग यही करते हैं. गांव की लोगों को भरोसा है कि इस टोने-टोटके से क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी.