ETV Bharat / state

बारिश के लिए महिलाओं ने किया अनोखा टोटका, किसान का मुंह- हाथ बांधकर मंदिर में बैठाया

नरसिंहपुर जिले में बारिश न होने से परेशान गांव की महिलाओं ने एक अजीब और अनोखे टोटके का सहारा लिया है. महिलाओं ने गांव के किसान का मुंह और हाथ बांधकर उसे मंदिर में बैठा दिया और खेतों में हल चलाए.

बारिश के लिए महिलाओं ने किया अनोखा टोटका,
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 9:47 PM IST

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में बारिश न होने से लोग परेशान हैं. किसान और आम जनता पानी की कमी से जूझ रहे हैं. एक तरफ पूरे प्रदेश में बारिश हो इसके लिए जगह- जगह लोग टोने- टोटके का सहारा ले रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आज गाडरवारा तहसील क्षेत्र के सालीचौका में महिलाओं ने बारिश होने के लिए अजीब और अनोखा टोटका अपनाया.

बारिश के लिए महिलाओं ने किया अनोखा टोटका

गांव की महिलाओं ने गांव के किसान का मुंह और हाथ बांधकर उसे मंदिर में बैठा दिया. फिर कई घंटों तक देवी के मंदिर में रूठे इंद्र देव को मनाने के लिए जमकर भजन कीर्तन करते हुए खेतों तक नाचते पहुंचे. खेतों पर पहुंचकर सभी महिलाओं ने भगवान इंद्र को मनाने और अच्छी बारिश की कामना करते हुए जमकर हल चलाया.

बुजुर्ग महिलाओं द्वारा बताया गया इस तरह के टोने- टोटके सदियों से चले आ रहे हैं और उनका लाभ भी मिलता है. गांव के लोगों का आज भी मानना है कि ऐसा करने से बारिश होने हो जाती है. यह परम्परा पिछले कई सालों से चली आ रही है, जब बारिश नहीं होती, तो गांव के लोग यही करते हैं. गांव की लोगों को भरोसा है कि इस टोने-टोटके से क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी.

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में बारिश न होने से लोग परेशान हैं. किसान और आम जनता पानी की कमी से जूझ रहे हैं. एक तरफ पूरे प्रदेश में बारिश हो इसके लिए जगह- जगह लोग टोने- टोटके का सहारा ले रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आज गाडरवारा तहसील क्षेत्र के सालीचौका में महिलाओं ने बारिश होने के लिए अजीब और अनोखा टोटका अपनाया.

बारिश के लिए महिलाओं ने किया अनोखा टोटका

गांव की महिलाओं ने गांव के किसान का मुंह और हाथ बांधकर उसे मंदिर में बैठा दिया. फिर कई घंटों तक देवी के मंदिर में रूठे इंद्र देव को मनाने के लिए जमकर भजन कीर्तन करते हुए खेतों तक नाचते पहुंचे. खेतों पर पहुंचकर सभी महिलाओं ने भगवान इंद्र को मनाने और अच्छी बारिश की कामना करते हुए जमकर हल चलाया.

बुजुर्ग महिलाओं द्वारा बताया गया इस तरह के टोने- टोटके सदियों से चले आ रहे हैं और उनका लाभ भी मिलता है. गांव के लोगों का आज भी मानना है कि ऐसा करने से बारिश होने हो जाती है. यह परम्परा पिछले कई सालों से चली आ रही है, जब बारिश नहीं होती, तो गांव के लोग यही करते हैं. गांव की लोगों को भरोसा है कि इस टोने-टोटके से क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी.

Intro:मध्यप्रदेश के नरसिहपुर जिले में बारिस न होने से लोग बेहद परेशान है वही किसानों के चहरे पर चिंता की लकीरें स्पष्ठ दिखने लगी है इसी के चलते आज गाडरवारा तहसील क्षेत्र के सालीचौका में नगर की महिलाओं ने अजीब  अनोखा टोटका अपनाया है जी हाँ गांव की महिलाओं ने सबसे पहले गांव के किसान का मुंह और हाथ बंधकर उसे मंदिर में बैठा दिया फिर कई घन्टो तक देवी के मंदिर में रूठे इंद्र देव को मनाने के लिए जमकर भजन कीर्तन करते हुए खेतों तक नाचते झूमते गई जहाँ पर पहुँचकर सभी महिलाओं ने वर्षा की कामना करते हुए हल चलाये  Body:मध्यप्रदेश के नरसिहपुर जिले में बारिस न होने से लोग बेहद परेशान है वही किसानों के चहरे पर चिंता की लकीरें स्पष्ठ दिखने लगी है इसी के चलते आज गाडरवारा तहसील क्षेत्र के सालीचौका में नगर की महिलाओं ने अजीब  अनोखा टोटका अपनाया है जी हाँ गांव की महिलाओं ने सबसे पहले गांव के किसान का मुंह और हाथ बंधकर उसे मंदिर में बैठा दिया फिर कई घन्टो तक देवी के मंदिर में रूठे इंद्र देव को मनाने के लिए जमकर भजन कीर्तन करते हुए खेतों तक नाचते झूमते गई जहाँ पर पहुँचकर सभी महिलाओं ने वर्षा की कामना करते हुए हल चलाये  

इसे आस्था कहें या अंधविश्वास जो भी हो लेकिन इस तरह के टोने टोटके बाकई आज भी भारत मे  बदस्तूर जारी है बुजुर्गों महिलाओं द्वारा बताया गया इस तरह के टोने टोटके सदियों से चले आ रहे हैं और उनका लाभ मिलता है अब देखना यह है की इंद्रदेव वाकई इन महिलाओं की पुकार सुनते हैं या नहीं जिन्होंने बारिश की कामना के लिए अपने गांव के मुखिया का मुंह और हाथ बांधकर मंदिर में बंद कर दिया 
महिलाओं भरोसा है  बरसा  जरूर होगी 
लोगों की भलाई के लिए किया गया प्रयास भले ही लोगों से अंधविश्वास की नजर से देखते हैं लेकिन गांव के लोगो का आज भी मानना है कि ऐसा करने से बारिश होने की सम्भावना बनती है यह परम्परा पिछले कई सालो से चली आ रही है जब बारिश नही होती तो गांव के लोग यही करते है,,,,

वाइट 01 भागवती भाई ग्रामीण
वाइट 02 महिला ग्रामीणConclusion:महिलाओं भरोसा है  बरसा  जरूर होगी 
लोगों की भलाई के लिए किया गया प्रयास भले ही लोगों से अंधविश्वास की नजर से देखते हैं लेकिन गांव के लोगो का आज भी मानना है कि ऐसा करने से बारिश होने की सम्भावना बनती है यह परम्परा पिछले कई सालो से चली आ रही है जब बारिश नही होती तो गांव के लोग यही करते है,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.