नरसिंहपुर। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल रक्षाबंधन का त्योहार मनाने गृहनगर गोटेगांव पहुंचे. जहां उन्होंने अपने आराध्य देवता ठाकुर बाबा के मंदिर में पूजा-पाठ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'रक्षाबंधन और कजलियों का त्योहार बुंदेलखंड में आपसी सौहार्द्र का प्रतीक है. हमारे यहां कजलियों के इस त्योहार में सबसे पहले हम अपने आराध्य देवता को कजलियां अर्पित करते हैं. फिर अपने परिजनों और मित्रों को कजलियां देते हैं. ये परंपराएं हमें विरासत में मिली हैं. इसे हमें संजोकर रखना चाहिए'. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, 'मौजूदा हालातों के देखते हुए सभी त्योहार मनाने में सावधानी बरतना जरूरी है. कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. सभी को एक निश्चित दूरी रखने की आवश्यकता है'.
वहीं 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, सभी को उसी दिन का इंतजार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. वो दिन ऐतिहासिक दिन होगा. उन्होंने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि, हमारी आंखों के सामने ये सब हो रहा है.