नरसिंहपुर। मासूम से रेप के बाद हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 23 नवंबर की रात बरमान चौकी क्षेत्र में एक छह साल की मासूम को घर से अगवा किया और रेप के बाद उसकी हत्या कर दी. आरोपी आनंद कोल और मुंडे रजक पास के ही गांव के रहने वाले हैं. आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है, अब पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी.
घटना के बाद से ही पुलिस की एक टीम आरोपियों के तलाश में जुटी थी. एफएसएल की टीम, डॉग स्क्वायड और साइबर पुलिस सभी ने मामले में करीब 200 लोगों से पूछताछ की और मिले सबूतों के आधार पर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह का कहना है कि पुलिस की यही मांग होगी कि आरोपियों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाए.
23 नवंबर को हुई थी वारदात
बरमान चौकी क्षेत्र में बीते 23 नवंबर की रात आरोपियों ने मासूम को अगवा किया और फिर सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को नजदीकी वेयरहाउस के पास फेंक दिया था.