नरसिंहपुर। कोरोना वायरस की दस्तक के बाद देश में लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से जो जहां था वहीं फंस गया. अब जब मजदूरों के पास पैसे खत्म हो गए तो वे अपने घर लौट रहे हैं. मंगलवार को तीन युवक तेलंगाना से पैदल चलकर नरसिंहपुर की सीमा में प्रवेश हुए हैं. जानकारी लगते ही उन्होंने छात्रावास में आइसोलेट कर दिया गया है.
कभी लिफ्ट लेकर तो कभी पैदल चलकर गोटेगांव पहुंचे तीन तीन युवक हसन, कलीम और जुहूर को गुंडा पोस्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा और पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें एक छात्रावास में रखा गया है.
झोंतेश्वर चौकी प्रभारी अंजली अग्निहोत्री ने बताया कि तीनों युवक तेलंगाना के विजयवाड़ा में मजदूरी करने गए थे. लॉकडाउन के बाद उनके पैसे खत्म हो गए. जिसके बाद उन्होंने अपने घर की तरफ रुख किया और पैदल चलकर गोटेगांव पहुंचे. जिन्हें कुम्हाखेड़ा के छात्रावास में 14 दिनों के लिए आइसोलेट कर दिया गया.