ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश से हजारों क्विंटल चना खराब, समितियों को हुआ नुकसान - Gram spoiled by rain

नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में अचानक बारिश से खरीदी केंद्रों में रखा हजार क्विंटल चना गीला होकर खराब हो गया. जिस वजह से सहकारी समितियों को काफी नुकसान हुआ है.

gram wet in tendukhedha
बारिश से चना खराब
author img

By

Published : May 31, 2020, 3:58 PM IST

नरसिंहपुर। शहर में अचानक हुई बारिश के चलते कई क्विंटल चना भीगकर खराब हो गया है. बता दें तेंदूखेड़ा कृषि उपज मंडी में चना खरीदी हो रही थी. इसी दौरान अचानक बारिश हो गई, जिसके कारण करीब 1000 क्विंंटल चना भीग गया, जिससे सहकारी समितियों को काफी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें- उपार्जन के तीन दिन शेष, 35 फीसदी किसानों की फसलों की नहीं हुई खरीदी

बता दें, तेंदूखेड़ा कृषि उपज मंडी में चना खरीदी का काम जारी है. जिसकी खरीदी कई सहकारी समितियां कर रही हैं. खरीदी केंद्र में बाहर खुले में खरीदी की जा रही है. इस वजह से शहर में जैसे ही अचनाक बारिश हुई तो बाहर हो रही खरीदी के दौरान ही काफी चना भीग गया. इस दौरान सेवा सहकारी समिति सर्रा में करीब 800 क्विंटल और वेयरहाउस में खरीदी कर रही सेवा सहकारी समिति विलेहरा में करीब 200 क्विंटल चने का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें- नरसिंहपुर: टिड्डी दल ने बढ़ाई किसानों की चिंता, जिला प्रशासन हुआ अलर्ट
शहर में अचानक से 15-20 मिनट के लिए हुई तेज बारिश के चलते दोनों समितियों का चना गीला हो गया. वहीं बेमौसम बारिश के कारण दोनों सोसायटियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा.

नरसिंहपुर। शहर में अचानक हुई बारिश के चलते कई क्विंटल चना भीगकर खराब हो गया है. बता दें तेंदूखेड़ा कृषि उपज मंडी में चना खरीदी हो रही थी. इसी दौरान अचानक बारिश हो गई, जिसके कारण करीब 1000 क्विंंटल चना भीग गया, जिससे सहकारी समितियों को काफी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें- उपार्जन के तीन दिन शेष, 35 फीसदी किसानों की फसलों की नहीं हुई खरीदी

बता दें, तेंदूखेड़ा कृषि उपज मंडी में चना खरीदी का काम जारी है. जिसकी खरीदी कई सहकारी समितियां कर रही हैं. खरीदी केंद्र में बाहर खुले में खरीदी की जा रही है. इस वजह से शहर में जैसे ही अचनाक बारिश हुई तो बाहर हो रही खरीदी के दौरान ही काफी चना भीग गया. इस दौरान सेवा सहकारी समिति सर्रा में करीब 800 क्विंटल और वेयरहाउस में खरीदी कर रही सेवा सहकारी समिति विलेहरा में करीब 200 क्विंटल चने का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें- नरसिंहपुर: टिड्डी दल ने बढ़ाई किसानों की चिंता, जिला प्रशासन हुआ अलर्ट
शहर में अचानक से 15-20 मिनट के लिए हुई तेज बारिश के चलते दोनों समितियों का चना गीला हो गया. वहीं बेमौसम बारिश के कारण दोनों सोसायटियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.