नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव में बन रहे बायपास में ओवरब्रिज निर्माण में हो रही देरी से यहां के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ये बायपास का निर्माण लगभग 5 वर्ष से हो रहा है, लेकिन समया हो जाने के बाद भी ये पूरा नहीं हो पाया.
यातायात बिगड़ने से होते हैं एक्सीडेंट
रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण में हो रही देरी से यातायात सुलभ नहीं हो पा रहा है और आए दिन मुख्य मार्ग पर जाम लग जाता है. यातायात व्यवस्था हर समय बिगड़ी रहती है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि बायपास का निर्माण एक सपने की तरह है. अगर वह जल्द बन जाता है तो यहां के लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. लेकिन निर्माण कार्य में हो रही देरी से समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. बायपास ओवरब्रिज का निर्माण ना होने से शहर के अंदर वाहन फंसे रहते हैं. जिससे आए दिन एक्सीडेंट होते हैं. घटनाएं बढ़ती जा रही हैं इसका जल्द से निर्माण कराना चाहिए, जिससे क्षेत्रीय लोगों को इसका लाभ मिले.
जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि निर्माण के संबंध में कुछ समय पहले विधानसभा अध्यक्ष के साथ ओवरब्रिज के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई थी. उन्होंने आश्वस्त किया था कि काम में तेजी लाएंगे.