ETV Bharat / state

रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन सुस्त, ग्रामीणों ने खुद ही पकड़ी पोकलेन मशीन - Mining Department

नरसिंहपुर जिले की संसारखेड़ा खदान में अवैध रेत खनन का कारोबार जारी है. जहां ग्रामीणों ने खुद रेत खनन की पोकलेन मशीन को पकड़ा है, वहीं पुलिस और खनन विभाग सूचना के कई घंटों बाद वहां पहुंची.

The villagers caught the Poklen machine themselves
ग्रामीणों ने खुद ही पकड़ा पोकलेन मशीन
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 12:19 PM IST

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश सरकार लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं नरसिंहपुर जिले के संसारखेड़ा खदान में अवैध रेत खनन का कारोबार जारी है. जहां ग्रामीणों ने संसारखेड़ा खदान जाकर खुद रेत खनन की पोकलेन मशीन और ट्रक को पकड़ा है. वहीं सूचना के कई घंटे बाद पुलिस और खनन विभाग की टीम वहां पहुंची.

ग्रामीणों ने खुद ही पकड़ा पोकलेन मशीन


माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए बनाया गया माफिया दमन दल कागजों तक ही सिमटकर रह गया है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जहां खुलेआम संसारखेड़ा खदान में पोकलेन मशीन लगाकर अवैध उत्खनन हो रहा है. वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शासन प्रशासन की मिलीभगत से जिले में खनन का अवैध कारोबार हो रहा है.


पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस की टीम को रवाना किया, जहां रास्ते में चार बिना रायल्टी के डंपर मिले है. वहीं उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी संसार खेड़ा खदान पर पहुंचे, जहां से उन्होंने एक पोकलेन मशीन और दो बड़े ट्रक को जब्त किया है. साथ ही उस पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है.

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश सरकार लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं नरसिंहपुर जिले के संसारखेड़ा खदान में अवैध रेत खनन का कारोबार जारी है. जहां ग्रामीणों ने संसारखेड़ा खदान जाकर खुद रेत खनन की पोकलेन मशीन और ट्रक को पकड़ा है. वहीं सूचना के कई घंटे बाद पुलिस और खनन विभाग की टीम वहां पहुंची.

ग्रामीणों ने खुद ही पकड़ा पोकलेन मशीन


माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए बनाया गया माफिया दमन दल कागजों तक ही सिमटकर रह गया है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जहां खुलेआम संसारखेड़ा खदान में पोकलेन मशीन लगाकर अवैध उत्खनन हो रहा है. वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शासन प्रशासन की मिलीभगत से जिले में खनन का अवैध कारोबार हो रहा है.


पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस की टीम को रवाना किया, जहां रास्ते में चार बिना रायल्टी के डंपर मिले है. वहीं उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी संसार खेड़ा खदान पर पहुंचे, जहां से उन्होंने एक पोकलेन मशीन और दो बड़े ट्रक को जब्त किया है. साथ ही उस पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है.

Intro:बेबस और लाचार साबित हो रहा है माफियाओं के खिलाफ बनाया गया माफिया दमन दल .....जोरो से जारी है खुलेआम नरसिंहपुर जिले में अवैध रेत खनन का कारोबार

ग्रामीणों ने संसारखेड़ा खदान में जाकर खुद पकड़ी खनन करती हुई पोकलेन मशीन और ट्रक... सूचना के कई घंटे तक नहीं पहुंची थी पुलिस और खनन विभाग की टीम
Body:बेबस और लाचार साबित हो रहा है माफियाओं के खिलाफ बनाया गया माफिया दमन दल .....जोरो से जारी है खुलेआम नरसिंहपुर जिले में अवैध रेत खनन का कारोबार

ग्रामीणों ने संसारखेड़ा खदान में जाकर खुद पकड़ी खनन करती हुई पोकलेन मशीन और ट्रक... सूचना के कई घंटे तक नहीं पहुंची थी पुलिस और खनन विभाग की टीम


माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए बनाया गया माफिया दमन दल कागजों तक ही सिमटकर रह गया है लेकिन जमीनी हकीकत आपको इन वीडियो फुटेज में साफ नजर आएंगी जहां पर खुलेआम संसार खेला की खदान में पोकलेन मशीन लगाकर अवैध उत्खनन हो रहा है जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा और कई बार पुलिस को फोन करने पर भी घंटों बाद पुलिस पहुंची ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह सब शासन प्रशासन की मिलीभगत से जिले में खनन का अवैध कारोबार हो रहा है हाल ही में एक महिला ने नरसिंहपुर पहुंचकर कलेक्टर एसपी से गुहार लगाई थी कि मेहरा गांव में उसकी जमीन पर बिना सीमांकन किए अवैध उत्खनन जारी है लेकिन 15 दिन बाद बीतने के भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और ना ही सीमांकन हो सका है यहां तक कि कंप्यूटर बाबा भी मेहरागांव पहुंचे और भरोसा दिलाया था कि तत्काल ही कार्रवाई की जाएगी लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही सुनिश्चित नहीं हो सकी है जिससे साफ जाहिर होता है कि ना केवल खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है वही प्रशासन की कार्यवाही भी संदेह के कटघरे में खड़ी हो रही है


संसार खेड़ा के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस को कई बार सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची कई घंटे लेट पहुंची जिस पर नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह का कहना है कि ऐसा किस को सूचना दी गई है यह मैं अभी नहीं बता पाऊंगा किसने कंफर्म किया और हां कल शाम को हमारे पास सूचना आई है मेरे पास भी आई और तत्काल को पुलिस पुलिस को रवाना किया गया रास्ते में 4 डंपर वहां खड़े मिले बिना रायल्टी के उसके बाद दे सूचना आई कि खदान पर कोई लड़ाई होने की आशंका है या कोई लाइन order होने की आशंका है जिस पर थाना प्रभारी पहुंचे और संसार खेड़ा खदान से एक पोकलेन मशीन और दो बड़े ट्रक एलपी जप्त किए गए हैं और जो भी सूचना मिलती है उस पर पुलिस तत्काल कार्यवाही करती है और निरंतर अवैध उत्खनन पर कार्यवाही जारी है और जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की समस्या सुनती है

वाइट 01 नरेंद्र राजपूत ग्रामीण
वाइट 02 आशीश बोपचे थाना प्रभारी साईं खेड़ा
बाइट 03 गुरु करण सिंह पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर


सर गुरु करण सिंह पुलिस अधीक्षक की वाइट मौजों से भेजी जा रही हैConclusion:ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध उत्खनन का खेल लगातार जारी है और बार-बार सूचना देने पर भी पुलिस नहीं पहुंचती है तो उन्हें मजबूरन खुद ही अवैध रेत खदान को बंद कराने यह फैसला लेने को मजबूर होना पड़ा है और सबसे दुखद पहलू यह है कि ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए खनन के खेल कि जब प्रशासन को सूचना दी तो कई घंटों तक पुलिस और माइनिंग विभाग की टीम नहीं पहुंची जिससे खनन माफियाओं और प्रशासन की मिलीभगत भी साफ नजर आ रही है हालांकि बाद में पहुंची पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई कर उसे खनिज विभाग के सुपुर्द करने की बात कही है
Last Updated : Jan 14, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.