नरसिंहपुर। कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कहर मचाया हुआ है. देश-दुनिया में लोग कोरोना के कहर से बचने के लिए तरह तरह के तरीके अपना रहे हैं. वहीं शासन के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं. इधर प्रशासन भी लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दिनरात जद्दोजहद कर रहा है. इसी कड़ी में तेंदूखेड़ा एसडीओपी और सीएमओ ने दुकानों का निरीक्षण किया. वहीं जिन दुकानों पर सेनिटाइजर और साबुन नहीं मिला उन दुकानों पर चालानी कार्रवाई की.
दरअसल कोरोना वायरस को लेकर स्थानीय प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है. जिले के तेंदूखेड़ा में अभी तक सात मरीज सामने आ चुके हैं. आगे कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा न हो, इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है.
इसी कड़ी में तेंदूखेड़ा एसडीएम आरएस राजपूत एसडीओपी महतो मराबी और नगर सीएमओ धर्मेंद्र शर्मा ने नगर की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिन दुकानों पर साबुन पानी और सेनिटाइजर नहीं मिला. उन दुकानों पर चालानी कारवाई की.
साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी है कि आगे से दुकानों में सेनिटाइजर रखें. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते प्रशासन लगातार लोगों की सेवा में लगा हुआ है. साथ ही शहर में कोरोना और पैर न पसार सकें, इसके लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं.